All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

सीएम योगी का आदेश, अब नाइट कर्फ्यू का घटाया एक घंटे समय, जानिए नई टाइमिंग

cm_yogi_adityanath

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर में प्रभावी कमी आने के बाद शासन ने रात्रि कर्फ्यू के समय में भी परिवर्तन कर दिया है। यह कोरोना कर्फ्यू अब रात्रि 11 बजे बजे से सुबह छह बजे तक रहेगा। इस फैसले से व्यापार जगत को काफी राहत मिलेगी। सभी प्रमुख बाजार, रेस्टोरेंट व बार आदि अभी तक रात्रि 10 बजे तक ही संचालित हो रहे थे। 

यह जानकारी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने दी। उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए केन्द्रीय चुनाव आयोग के स्तर से दी गई राहत के बाद यह फैसला लिया गया। शनिवार को चुनाव आयोग की तरफ से निर्देश जारी किया गया था कि राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों को अब सुबह छह बजे से रात्रि 10 बजे तक चुनाव प्रचार की अनुमति होगी। इस तरह दलों व उम्मीदवारों को प्रचार के लिए एक दिन में और चार घंटे का समय मिल गया है। पहले चुनाव प्रचार के लिए सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक ही अनुमति थी। 

इससे पहले शासन ने 14 फरवरी से सभी शैक्षिक संस्थान खोलने का आदेश दिया था। इस आदेश के तहत सोमवार से नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के विद्यालय भी खुल जाएंगे। कक्षा नौ से उच्चतर शिक्षा के सभी संस्थान सात फरवरी से ही संचालित हो रहे हैं। हालांकि शैक्षिक संस्थानों में भी मास्क की अनिवार्यता एवं कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना करने को कहा गया है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top