All for Joomla All for Webmasters
समाचार

बच्‍चों के लिए जल्‍द आएगी एक और वैक्‍सीन, 12-18 आयु वर्ग के लिए SEC की कॉर्बेवैक्‍स को मंजूरी देने की सिफारिश 

सेंट्रल ड्रग रेग्‍युलेटर की सब्‍जेक्‍ट एक्‍सपर्ट कमिटी (SEC) ने 12 से 18 साल के बच्चों के लिए कुछ शर्तों के साथ बायोलॉजिकल-ई के कोविड-19 वैक्‍सीन ‘कोर्बेवैक्स’ का आपात इस्तेमाल करने की मंजूरी देने की सिफारिश कर दी है.

Covid19 Vaccination: देश में कोरोना खिलाफ निर्णायक लड़ाई में वैक्‍सीन काफी कारगर है. बच्‍चों के लिए भी वैक्‍सीनेशन अभियान को तेज किया जा रहा है. बच्चों के लिए जल्द ही एक और वैक्सीन मिलने वाली है. भारत के सेंट्रल ड्रग रेग्‍युलेटर की सब्‍जेक्‍ट एक्‍सपर्ट कमिटी (SEC) ने 12 से 18 साल के बच्चों के लिए कुछ शर्तों के साथ बायोलॉजिकल-ई के कोविड-19 वैक्‍सीन ‘कोर्बेवैक्स’ (Corbevax) का आपात इस्तेमाल करने की मंजूरी देने की सिफारिश कर दी है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. इस सिफारिश को अंतिम मंजूरी के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को भेजा गया है. 

Read more:UP चुनाव: कोई अनपढ़ तो कोई 8वीं पास, इतने उम्मीदवारों के खिलाफ दर्ज हैं मुकदमे

सरकार ने अभी तक 15 साल से कम उम्र के बच्चों के वैक्‍सीनेशन करने पर फैसला नहीं लिया है. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल ने हाल ही में कहा था कि वैक्‍सीनेशशन की अतिरिक्त जरूरत और इसके लिए और अधिक आबादी को शामिल करने की समीक्षा नियमित तौर पर की जाती है. भारत के ड्रग्‍स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) पहले ही वयस्कों के लिए कोर्बेवैक्स के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे चुका है. कोर्बेवैक्स Covid-19 के खिलाफ भारत का पहला स्वदेशी रूप से विकसित RBD प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है. हालांकि, अभी इसे टीकाकरण अभियान में शामिल नहीं किया गया है. यह दो डोज की वैक्सीन है जिसे 28 दिनों के अंतराल पर लेनी होगी. 

Read more:CoronaVirus In India: ये सुनकर आपको भी मिलेगी राहत, कोरोना से घटी मौतों की संख्या, नए मरीज भी मिले कम, जानिए अपडेट

28 दिन में लेनी होगी 2 डोज

DCGI को 9 फरवरी को भेजे गए आवेदन में बायोलॉजिकल ई लिमिटेड (Biological E Limited) के क्‍वालिटी एंड रेग्‍युलेटरी मामलों के प्रमुख श्रीनिवास कोसाराजू ने कहा कि कंपनी को कोर्बेवैक्स का पांच से 18 साल की आयु वर्ग पर दूसरे-तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रॉयल की अनुमति पिछले साल सितंबर में मिली थी. कोर्बेवैक्स टीका मांसपेशियों के जरिए शरीर में पहुंचाया जाएगा और 28 दिनों के भीतर दो खुराक लेनी होगी। इस टीके का भंडारण 2 से 8 डिग्री सेल्सियस पर किया जाता है. 

(Input: PTI)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top