All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

Gurugram को आज मिलेगी पहली महिला पुलिस प्रमुख, Kala Ramachandran के बारे में जानें सबकुछ

Gurgaon New Police Chief: हरियाणा कैडर की 1994 बैच की IPS अधिकारी कला रामचंद्रन (Kala Ramachandran) मंगलवार को शहर के पुलिस आयुक्त का पदभार (Gurgaon First Woman Police Chief) ग्रहण करेंगी.

Gurgaon New Police Chief: हरियाणा कैडर की 1994 बैच की IPS अधिकारी कला रामचंद्रन (Kala Ramachandran) मंगलवार को शहर के पुलिस आयुक्त का पदभार (Gurgaon First Woman Police Chief) ग्रहण करेंगी. इस तरह मिलेनियम सिटी को उसकी पहली महिला पुलिस प्रमुख मिलेगी. रामचंद्रन निवर्तमान पुलिस आयुक्त केके राव से पदभार ग्रहण करेंगी. राव का गुरूग्राम के समीप भोंडसी में पुलिस प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र में तबादला कर दिया गया है. रामचंद्रन ने PTI से बातचीत में मूलभूत पुलिस व्यवस्था पर ध्यान देने के अलावा यातायात प्रबंधन, शहर के बाशिंदों को सुरक्षा प्रदान करना एवं कारोबार सुगमता को बढ़ाने को अपनी प्राथमिकता बताया.

उन्होंने कहा, ‘जब मैं गुड़गांव पुलिस से जुडूंगी और अपनी टीम से मिलूंगी तब मैं अपनी विस्तृत योजना बताऊंगी, लेकिन पुलिस व्यवस्था मजबूत करने का मेरा मूलभूत लक्ष्य बहुत स्पष्ट है. पुलिसकर्मी के तौर पर मैं सुनिश्चित करूंगी कि पूरा पुलिस बल शहर को और उसके बाशिंदों को सुरक्षित करने की दिशा में काम करे.

ट्रैफिक प्रबंधन और सड़क सुरक्षा को गुरुग्राम की सबसे बड़ी समस्या बताते हुए उन्होंने कहा कि इन दोनों पर उनका मुख्य फोकस होगा. उन्होंने कहा, ‘गुरुग्राम में ट्रैफिक प्रमुख चिंताओं में से एक है और यह शीर्ष चार्ट पर होगा. हम सभी निवासियों को सड़क और साइबर सुरक्षा प्रदान करने पर भी विचार कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘गुरुग्राम ग्रामीण से शहरी और कॉर्पोरेट से औद्योगिक तक विविध परिवेश वाला शहर होने के नाते, जीवन और व्यवसाय करने में आसानी पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.’ 

रामचंद्रन रेवाड़ी, फतेहाबाद और पंचकूला जिलों में पुलिस अधीक्षक रह चुकी हैं. वह 2001 से खुफिया ब्यूरो में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थीं तथा 2017 से 2020 तक उन्होंने मेघालय में पूर्वोत्तर पुलिस अकादमी की अगुवाई की थी. वह अगस्त, 2020 में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (महिलाओं के विरूद्ध अपराध शाखा एवं सतर्कता) अपने गृह कैडर में लौटी थीं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top