All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Mutual Fund SIP: रोज 100 रु निवेश की मिलेगी सुविधा, ZFunds ने शुरू की नई स्कीम, चेक करें डिटेल

Mutual Fund SIP: इस स्कीम के तहत निवेशकों को हर दिन 100 रुपये का निवेश करना होगा. इसे खास तौर पर ग्रामीण इलाकों और छोटे कस्बों में रहने वाले लोगों के लिए ही तैयार किया गया है.

Mutual Fund SIP: म्यूचुअल फंड की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. खास तौर पर शहरों में बहुत से निवेशक फाइनेंशियल प्लानिंग करते समय म्यूचुअल फंड का विकल्प चुनते हैं, लेकिन अब इस ओर ग्रामीण इलाकों और छोटे शहरों में रहने वाले लोगों का रूझान भी बढ़ रहा है. म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ZFunds ने एक नई सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) स्कीम लॉन्च की है. इस स्कीम के तहत निवेशकों को हर दिन 100 रुपये का निवेश करना होगा. इसे खास तौर पर ग्रामीण इलाकों और छोटे कस्बों में रहने वाले लोगों के लिए ही तैयार किया गया है.

ये भी पढ़ें: Loan लेने वाले की Death के बाद किसे करना पड़ता है पूरा भुगतान, जानिए सबकुछ यहां

छोटे शहरों व देहाती इलाकों में रहने वाले लोगों को होगा फायदा

ZFunds ने एक बयान में कहा कि यह नई स्कमी ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, HDFC म्यूचुअल फंड और टाटा म्यूचुअल फंड के सहयोग से शुरू की गई है. इसके अलावा कंपनी अपने प्रोडक्ट की पहुंच को बढ़ाने के लिए कई अन्य म्यूचुअल फंड कंपनियों से बात कर रही है. इस फंड स्कीम के जरिये जेडफंड्स की मंशा टियर-2, टियर-3 और टियर-4 शहरों में रहने वाले लोगों की जरूरतों को पूरा करना है. छोटे शहरों व देहाती इलाकों में रहने वाले लोगों के बीच दैनिक आधार पर कमाई की दर ज्यादा होने से यह स्कीम ज्यादा कारगर साबित हो सकती है.

म्यूचुअल फंड तक बढ़ेगी लोगों की पहुंच

ये भी पढ़ें: पेंशनर्स के लिए खुशखबरी! EPFO ने दी बड़ी राहत, सभी पर पड़ेगा असर

बहुत कम समय में ZFunds ने अपने प्लेटफॉर्म पर 3,000 से ज्यादा डेली सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) दर्ज की हैं और वित्त वर्ष 2023 के अंत तक कंपनी ने 1 लाख डेली SIP तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है. जेडफंड्स के मुताबिक, इस स्कीम के तहत निवेशक रोजाना 100 रुपये का भी निवेश कर सकते हैं. इससे रोज कमाने खाने वालों और छोटे कारोबारियों के लिए भी म्यूचुअल फंड में निवेश कर पाना आसान हो जाएगा. कंपनी के को-फाउंडर व CEO मनीष कोठारी ने कहा, “भारत के लोगों तक म्यूचुअल फंड प्रोडक्ट्स की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए यह एकदम नया कॉन्सेप्ट है. इससे स्वरोजगार में लगे और दैनिक आधार पर भुगतान पाने वाले लोगों के लिए भी निवेश का विकल्प तैयार होगा.”

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top