All for Joomla All for Webmasters
समाचार

दिल्‍ली: कोरोना को लेकर आई नई गाइडलाइंस, नाइट कर्फ्यू और मास्क पर हुआ ये बड़ा ऐलान

Arvind Kejriwal

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus in Delhi) की संक्रमण दर कम होने के बाद दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA)  ने प्रतिबंधों में छूट दी है और नाइट कर्फ्यू हटाने के साथ ही मास्क ना पहनने पर लगने पर वाले फाइन को भी कम किया है.

  • दिल्ली में सोमवार से खत्म होगी नाइट कर्फ्यू
  • मास्क ना पहनने पर सिर्फ 500 रुपये फाइन
  • बसों और मेट्रो में खड़े होकर सफर की अनुमति

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus in Delhi) के मामले कम होने के बाद दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority)  ने बड़ी राहत दी है और संक्रमण रोकने के लिए लगाए गए कई प्रतिबंधों में छूट दी है. डीडीएमए की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने डीडीएमए की बैठक में कहा कि अब कोरोना नियंत्रण में है और दिल्ली में सब कुछ खुलना चाहिए.

सोमवार से खत्म होगी नाइट कर्फ्यू

दिल्ली में कोरोना वायरस की पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) एक प्रतिशत से कम रहने की स्थिति में सोमवार से दिल्ली में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) खत्म हो जाएंगी. बता दें कि वर्तमान में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है.

मास्क ना पहनने पर सिर्फ 500 रुपये फाइन

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority)  की बैठक के बाद दिल्ली में मास्क ना पहनने पर लगने वाले जुर्माने को भी कम किया गया है. मास्क ना पहनने पर 2000 रुपये के जुर्माने को कम करके 500 रुपये कर दिया गया है.

बसों और मेट्रो में खड़े होकर सफर की अनुमति

डीडीएमए ने दिल्ली में बसों और मेट्रो (Delhi Metro) में खड़े होकर सफर करने की भी अनुमति दे दी है. इसके साथ ही दुकानों खोलने और बंद करने की समय सीमा भी खत्म होगी. इसके अलावा रेस्टोरेंट्स को भी खोलने की समय सीमा नहीं रहेगी और देर रात तक रेस्टोरेंट खुले रह सकते हैं.

1 अप्रैल से पूरी तरह खुलेंगे स्कूल

दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus in Delhi) के मामले कम होने के बाद 1 अप्रैल से सभी स्कूल पूरी तरह से खोले जाएंगे. अब स्कूल 1 अप्रैल से पूरी तरह से ऑफलाइन मोड में चलेगी.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 556 नए मामले आए

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 556 नए कोरोना के मामले सामने आये हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से 6 लोगों की मौत हुई. फिलहाल दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 2,276 है. बता दें कि कल यानी शुक्रवार को DDMA की बैठक होने वाली है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top