All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp Fake Message: व्हाट्सएप के जरिए बहुत लोग होते हैं फेक न्यूज और ठगी के शिकार, इन 5 तरीकों से आप बनें होशियार

whatapp

WhatsApp Fake Message: सोशल मीडिया के इस दौर में आम लोगों के साथ ही सरकार के लिए भी फेक मैसेज और साइबर ठगी बहुत बड़ा चैलेंज है. व्हाट्सएप, मैसेंजर, इंस्टाग्राम, ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म पर झूठी खबरें फैलाने और ठगी करने वालों का पूरा गिरोह सक्रिय रहता है. ये कई तरह से लोगों को फंसाते हैं. झूठी खबरें फैलाने वालों अपना एजेंडा होता है और ठगी करने वालों की नजर आपके मेहनत की कमाई पर होती है…

WhatsApp Fake Message: सोशल मीडिया के इस दौर में आम लोगों के साथ ही सरकार के लिए भी फेक मैसेज और साइबर ठगी बहुत बड़ा चैलेंज है. व्हाट्सएप, मैसेंजर, इंस्टाग्राम, ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म पर झूठी खबरें फैलाने और ठगी करने वालों का पूरा गिरोह सक्रिय रहता है. ये कई तरह से लोगों को फंसाते हैं. झूठी खबरें फैलाने वालों अपना एजेंडा होता है और ठगी करने वालों की नजर आपके मेहनत की कमाई पर होती है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए फेक न्यूज फैलाने वाले और ठगी करने वाले बहुत ही आसानी से काफी ज्यादा लोगों तक पहुंच जाते हैं. व्हाट्सएप की ही बात करें तो अकेले भारत में इसके यूजर्स की संख्या करोड़ों में है. कुछ लोग तो जानबूझकर अपने एजेंडे के तहत झूठी खबरें फैलाते हैं लेकिन कई बार लोग अनजानें में फर्जी खबरें और अफवाह फैलाने वालों की भीड़ में शामिल हो जाते हैं. यदि आप एक जागरूक नागरिक का फर्ज निभाना चाहते हैं और साइबर ठगी से भी बचना चाहते तो हम आपको बता रहे हैं कुछ जरूरी टिप्स जिनको ध्यान रखकर आप झूठी खबरों को फैलाने से बच सकते हैं और पता भी लगा सकते हैं कि वह फर्जी है या सही..तो जान लीजिए क्या है तरीका..

किसी भी मैसेज पर आंख मूंदकर भरोसा न करें

कई बार ऐसे मैसेज आते हैं जिस पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल होता है. बस इसी प्वाइंट को आपको नोटिस कर लेना है कि अगर आपको थोड़ा भी डाउट लगे तो गूगल पर जाकर या अन्य सोर्सेज के लिए पता लगाएं कि उस मैसेज में कितनी सच्चाई है. कई बार इस तरह के मैसेज ब्रेकिंग न्यूज के नाम से आते हैं तो उनको आप ब्रेकिंग न्यूज न मानें. दरअसल उनमें ब्रेकिंग शब्द का इस्तेमाल ही आपको हड़बड़ाहट में डालने के लिए किया जाता है.

गलत हिंदी और स्पेलिंग वाले मैसेज

अगर आपको कोई ऐसा मैसेज मिलता है जिसमें हिंदी या अंग्रेजी के गलत शब्द लिखे होते हैं तो ऐसे मैसेज पर बिल्कुल भी भरोसा न करें. ये मैसेज साफतौर पर फर्जी और झूठे होते हैं. ऐसा कोई मैसेज आपके पास आता है तो उसे तुरंत डिलीट कर दें और किसी को ना भेजें.

लिंक की जांच करें

कई बार मैसेज के साथ लिंक भी शेयर किया जाता है. ये लिंक वाले ज्यादातर मैसेज साइबर ठगी करने वालों के होते हैं. यदि आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आता है तो पहले उसमें लिखे गए शब्दों को पढ़ें. यदि आपको स्पेलिंग आदि में थोड़ी भी गलती दिखती है तो समझिए कि वो किसी मिलते-जुलते नाम से लिंक तैयार कर फ्रॉड करने का प्रयास कर रहा है. ऐसे मैसेज को बिना खोले डिलीड कर दीजिए.

फॉरवर्ड मैसेज से बचें

फ्रॉड और फेक मैसेज से यूजर्स को बचाने के लिए व्हाट्सएप ने 2018 में ही फॉरवर्ड मैसेज का फीचर जारी किया है जिससे आप पता लगा सकते हैं कि वह मैसेज फॉरवर्ड किया हुआ है या किसी ने सीधे तौर पर आपको भेजा है. जब भी आपको फॉरवर्ड मैसेज प्राप्त होता है तो आप उसके तथ्यों की जांच करें. उस मैसेज या दावे को गूगल पर सर्च करके किसी भरोसेमंद सोर्स से उसकी जांच करें या फिर PIB के फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल पर भी एक बार चेक करें. फॉरवर्ड किए गए मैसेज को आगे बढ़ाने की जगह आप डिलीज कर दें.

मैसेज पर सवाल उठाएं

अगर आपको व्हाट्सएप पर ऐसा मैसेज मिलता है जिसको पढ़कर आपके भीतर किसी जाति, धर्म या अन्य किसी मुद्दे पर गुस्सा आता है तो उस मैसेज से जुड़े तथ्यों की सही जांच कीजिए और पता लगाइए कि कहीं वो मैसेज आपकी भावनाओं को भड़काने के लिए किसी खास मकसद से तो नहीं भेजा गया.

प्रॉडक्ट के बारे में बताने वाले मैसेज

यदि आपके पास ऐसा कोई मैसेज आता है जिसमें सेहत से जुड़ी कोई जानकारी दी गई है और फिर किसी दवा आदि का लिंक दिया गया है तो ऐसे मैसेज से बचें और वास्तव में आपको ऐसा लगता है कि सेहत से जुड़ी कोई परेशानी आपको है तो डॉक्टर से संपर्क करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top