All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

एनएसई के इन 6 स्टॉक्स में कल दिख सकता है पॉजिटिव ऐक्शन, क्या आपको चाहिए खरीदना

अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) निफ्टी 50 इंडेक्स में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation (IOC) की जगह लेगा, जबकि निफ्टी बैंक में बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) को शामिल किया जाएगा क्योंकि आरबीएल बैंक (RBL Bank) को पिछले महीने जारी स्टॉक एक्सचेंज के सर्कुलर के अनुसार बैंकिंग इंडेक्स से बाहर रखा गया है। स्टॉक एक्सचेंज का सर्कुलर 31 मार्च 2022 से लागू होगा।

इंडेक्स में ये बदलाव 31 मार्च, 2022, गुरुवार से प्रभावी होंगे, जबकि इसमें एडजस्टमेंट 30 मार्च, 2021 (बुधवार) को होगा।

एडलवाइस अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च (Edelweiss Alternative & Quantitative Research) ने प्रमुख निफ्टी इंडेक्स (निफ्टी 50, निफ्टी बैंक, CPSE इंडेक्स और Next 50) में शेयरों के शामिल होने, बाहर निकलने या रिअलाइमेंट के कारण होने वाले फ्लो इंपैक्ट का विश्लेषण किया है।

ब्रोकरेज के अनुसार इन शेयरों में 30 मार्च को अंतिम तीस से चालीस मिनट में मीनिंगफुल इंपैक्ट दिखाई देगा: Apollo Hospitals, Bank of Baroda, Power Grid, NTPC, SRF, Mindtree में पॉजिटिव असर देखने को मिलेगा जबकि Indian Oil (IOC), RBL Bank, IndusInd Bank, AU BANK, ONGC, Aurobindo Pharma और Hindustan Petroleum (HPCL) में निगेटिव असर देखने को मिलेगा।

Edelweiss Alternative & Quantitative Research के अभिलाष पगरिया ने कहा “ग्लोबल इंडेक्स रिबैलेंसेस के विपरीत घरेलू रिबैंलेंसेस में हम एडजस्टमेंट डे पर पिछले तीस से चालीस मिनट में वॉल्यूम और इसके साथ प्राइस इम्पैक्ट को देखते हैं। हमारे कैलकुलेशन के अनुसार इन टॉप ऐक्शन दिखाने वाले शेयरों में 30 मार्च को पिछले तीस से चालीस मिनट में मीनिंगफुल असर देखने को मिलेगा। APHS, BOB, PWGR, NTPC, SRF, MINDTREE में पॉजिटिव असर दिखेगा जबकि IOCL, RBK, IIB, AUBANK, ONGC, ARBP और HPCL में निगेटिव असर दिखेगा।”

एनएसई के सर्कुलर के मुताबिक एनएसई इंडेक्स लिमिटेड की इंडेक्स मेंटेनेंस सब-कमेटी – इक्विटी (IMSC) ने निफ्टी इक्विटी इंडेक्स की पात्रता मानदंड में बदलाव करने और अपनी पीरियॉडिक रिव्यू के रूप में विभिन्न इंडेक्सेस में शेयरों को बदलने का फैसला किया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top