All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

Good News: गुरुग्राम में आज मनोहर लाल खट्टर दे रहे हैं खास तोहफा, मिलेगी जाम से राहत

गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम में सीएम मनोहर लाल खट्टर (CM Manhoar Lal Khattar) आज कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं. इन परियोजनाओं के जरिए गुरुग्राम (Gurugram) में विकास को नई राह मिलेगी. शुक्रवार यानी 1 अप्रैल को सीएम मनोहर लाल हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन (Huda City Center Metro Station) के समीप बनाए गए अंडरपास (Underpass), फ्लाईओवर (flyover), फुटओवर ब्रिज (Foot over bridge) और सतह सड़क का लोकापर्ण करेंगे. इसके अलावा वे जोन आठ के जल आपूर्ति वितरण नेटवर्क का भी इनोग्रेशन करेंगे. यह जल आपूर्ति नेटवर्क (Water Supply Network) सेक्टर-111 से सेक्टर-115 तक है. इसके साथ ही सीएम सेक्टर-43 स्थित राजकीय माडल संस्कृति स्कूल में भी जाएंगे, जहां वह बच्चों के साथ बैठकर पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के कार्यक्रम ‘परीक्षा पर चर्चा’ (Pariksha Pe Charcha) को सुनेंगे.

बता दें कि हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास बना अंडरपास और फ्लाईओवर पिछले काफी समय से निर्माणधीन था. 52 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत से मेट्रो स्टेशन के पास बने अंडरपास और फ्लाईओवर से जाम में राहत मिलेगी. इससे पहले इस क्षेत्र में काफी लम्बा जाम लगा रहता था, जिससे यातायात व्यवस्था बनाए रखने में काफी मुश्किलें आती थीं. गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की ओर से पूरी की गई इस योजना के अंतर्गत 750 मीटर लंबाई का चार लेन का अंडरपास बनाया गया है. इसके अलावा सिग्नेचर टावर तथा इफ्को चौक पर दो फुट ओवरब्रिज बनाए गए हैं ताकि पैदल चलने वाले लोगों को सुविधा हो सके. साथ ही मेट्रो स्टेशन के सामने फ्लाईओवर भी बनाया गया है.

दूसरी ओर पेयजल आपूर्ति को लेकर पिछले कुछ समय से लोग परेशान हो रहे थे. ऐसे में सीएम मनोहर लाल खट्टर सेक्टर-111 से सेक्टर-115 में रहने वाले लोगों को बेहतर पेयजल आपूर्ति का तोहफा भी देंगे. 10 करोड़ छह लाख रुपये की लागत से बनी इस पेयजल आपूर्ति परियोजना से 2031 तक की लगभग 93 हजार जनसंख्या को नहरी जल की आपूर्ति हो सकेगी. इससे पहले तक यहां रहने वाले लोगों को टैंकर के जरिए जल आपूर्ति करनी पड़ रही थी. परियोजना के तहत 8429 मीटर लंबाई की पेयजल आपूर्ति पाइप लाइनें बिछाई गई हैं. अधिकारियों के अनुसार परियोजना के जरिए अब लोगों को शुद्ध पानी मिल सकेगा. बता दें कि ग्राम योजनाकार विभाग की ओर से डवलपर्स को 33 लाइसेंस दिए गए हैं. इसमें से 12 लाइसेंसेज के मामले में आॅक्युपेशन सर्टिफिकेट भी जारी किया जा चुका है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top