All for Joomla All for Webmasters
खेल

MS Dhoni Finisher: आखिरी गेंद पर चौका जड़ धोनी ने CSK को दिलाई रोमांचक जीत, माही के सामने नतमस्तक हुए जडेजा

IPL 2022 MI VS CSK, MS Dhoni Finisher: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indins) के खिलाफ धोनी ने 13 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाकर टीम को रोमांचक जीत दिलाने का कारनामा किया.

IPL 2022 MI VS CSK, MS Dhoni Finisher: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) गुरुवार रात को खेले गए मुकाबले में अपने पुराने अंदाज में नजर आए. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indins) के खिलाफ धोनी ने 13 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाकर टीम को रोमांचक जीत दिलाने का कारनामा किया. 40 साल की उम्र में भी धोनी का वहीं पुराना अंदाज देखकर सोशल मीडिया पर लगातार फैंस माही की तारीफ कर रहे हैं.  

इस मैच पर मुंबई इंडियंस ने पकड़ बना ली थी लेकिन अंतिम ओवरों के जीत दिलाने के माहिर धोनी ने अंत में फिर वही पुराना कमाल दिखा दिया. मुंबई इंडियंस के लिए डेनियल सैम्स ने शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने चार ओवर में 30 रन देकर चार अहम विकेट हासिल किए लेकिन जयदेव उनादकट (48 रन देकर दो विकेट) का अंतिम ओवर उसे भारी पड़ गया.

अंतिम तीन ओवर में बनाने थे 42 रन

सीएसके को अंतिम तीन ओवर में 42 रन चाहिए थे. ड्वेन प्रिटोरियस (22) ने 18वें ओवर में एक छक्का और धोनी ने एक चौका लगाया जिससे 14 रन जुड़े. सीएसके ने 19वें ओवर में 11 रन बनाए. अंतिम ओवर में छह गेंद में 17 बनाने थे जिसकी पहली गेंद पर प्रिटोरियस (22) उनादकट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. दूसरी पर ब्रावो ने एक रन बनाया और धोनी ने साइट स्क्रीन की ओर छक्का और फिर शार्ट फाइन लेग पर एक चौका जड़ दिया. पांचवीं गेंद में दो रन बने और अंतिम गेंद में चार रन बनाने थे. धोनी ने आराम से चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई.

धोनी के सामने नतमस्तक हुए जडेजा

धोनी की यह दमदार पारी देखकर टीम के कप्तान रविंद्र जडेजा ने खुशी जाहिर की. वह धोनी के सामने नतमस्तक हुए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जीत के बाद रविंद्र जडेजा ने कहा कि जिस तरह से मैच जा रहा था, हम काफी तनाव में थे. लेकिन हम जानते थे कि खेल का महान ‘फिनिशर’ खेल रहा है और अगर वह अंतिम गेंद खेला तो वह मैच खत्म करेगा ही. उन्होंने कहा कि धोनी ने दुनिया को दिखा दिया कि वह अब भी मैच का ‘फिनिशर’ है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top