All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market: सेंसेक्स 33 अंक चढ़ा, 16700 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 33.20 अंकों यानी 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 55,702.23 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 5.05 अंक यानी 0.03 फीसदी बढ़कर 16,682.65 पर बंद हुआ.

नई दिल्ली. सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 517 अंक या 0.93 फीसदी की बढ़त लेते हुए 56,186 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई (NSE) का निफ्टी 157 अंक या 0.94 फीसदी की उछाल के साथ 16,835 के स्तर पर खुला. वहीं कारोबार के अंत में सेंसेक्स 33.20 अंकों यानी 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 55,702.23 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 5.05 अंक यानी 0.03 फीसदी बढ़कर 16,682.65 पर बंद हुआ.

गुरुवार के कारोबार में Tech Mahindra, Hero MotoCorp, Infosys, HCL Technology और Wipro निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं IndusInd Bank, Tata Consumer Products, Britannia Industries, UltraTech Cement और Nestle India निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

बुधवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
इससे पहले बुधवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1306.96 अंक गिरकर 55669.03 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 391.50 अंक यानी 2.29 फीसदी लुढ़क कर 16677.60 पर बंद हुआ था. निफ्टी बैंक 899.20 अंक गिरकर 35264.55 पर बंद हुआ था,.

ICICI बैंक के ग्राहकों को अब FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज
प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक ने कर्ज की ब्याज दर बढ़ाने के बाद अब फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी है. एक दिन पहले बुधवार को ही रिजर्व बैंक ने रेपो रेट और सीआरआर बढ़ाने की घोषणा की थी. इसके बाद से ही यह उम्मीद जताई जाने लगी थी कि एफडी की ब्याज दरों में इजाफा हो सकता है.

अप्रैल में सर्विस सेक्टर की गतिविधियों में उछाल, PMI इंडेक्स बढ़कर 57.9 पर पहुंचा
कारोबारी गतिविधियों में तेजी आने और उससे रोजगार में नए सिरे से वृद्धि होने से सर्विस सेक्टर की गतिविधियों में सुधार आया है और अप्रैल में यह 5 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं. एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सर्विस पीएमआई (PMI) बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स अप्रैल में बढ़कर 57.9 पर पहुंच गया. मार्च में यह 53.6 पर था जो बढ़ती कीमतों के दबाव के बावजूद नवंबर के बाद से विस्तार की सबसे तेज दर दर्शाता है.

ICICI Bank और बैंक ऑफ बड़ौदा का लोन हुआ महंगा
रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों की ओर से लोन महंगा करने का सिलसिला शुरू हो गया है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा और प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक ने कर्ज की ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा कर दी है. इसके बाद इन दोनों बैंक से होम, ऑटो और पर्सनल लोन सहित सभी तरह का कर्ज लेना महंगा हो गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top