All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railways NTPC Exams: परीक्षार्थी ध्‍यान दें, रेलवे चलाने जा रहा यह स्‍पेशल ट्रेन, जानें शेड्यूल

kangra_train

NTPC Exam Special Train: एनटीपीसी की परीक्षा में शाम‍िल होने वाले परीक्षार्थ‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए रेलवे (Indian Railways) परीक्षा स्‍पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (NWR) की ओर से जयपुर-अमृतसर (Jaipur-Amritsar Exam special Train) के बीच दोनों द‍िशाओं में (एक ट्र‍िप) परीक्षा स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का ऐलान क‍िया है. आगामी 9 और 10 मई को फर्स्‍ट और सैकंड फेज की परीक्षा आयोज‍ित की जा रही है.

ये भी पढ़ेंये 10 बैंक दे रहे हैं टैक्स सेविंग एफडी पर 6.75 फीसदी तक ब्याज

नई द‍िल्‍ली. NTPC Exam Special Train: आगामी 9 और 10 मई को फर्स्‍ट और सैकंड फेज की एनटीपीसी की परीक्षा आयोज‍ित की जा रही है. इस परीक्षा में शाम‍िल होने वाले परीक्षार्थ‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए रेलवे (Indian Railways) परीक्षा स्‍पेशल ट्रेन (NTPC Exam special train) चलाने जा रही है. उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) की ओर से जयपुर-अमृतसर (Jaipur-Amritsar Exam special Train) के बीच दोनों द‍िशाओं में (एक ट्र‍िप) परीक्षा स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का ऐलान क‍िया है.

उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे प्रवक्‍ता के मुताब‍िक दिनांक 09.05.22 व 10.05.22 को फर्स्ट फेज व सैकण्ड फेज में आयोजित होने वाली एनटीपीसी परीक्षा हेतु यात्रियों व परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु जयपुर-अमृतसर-जयपुर (01 ट्रिप) परीक्षा स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंIndian Railways का कोयला संकट के चलते बड़ा फैसला, 20 द‍िन कैंस‍िल रहेंगी 1100 से ज्‍यादा ट्रेनें

ट्रेन संख्या 09707, जयपुर-अमृतसर परीक्षा स्पेशल दिनांक 07.05.22 को जयपुर से 21.45 बजे रवाना होकर दिनांक 08.05.22 को 13.50 बजे अमृतसर पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09708, अमृतसर-जयपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 09.05.22 को अमृतसर से 19.50 बजे रवाना होकर दिनांक 10.05.22 को 11.20 बजे जयपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन मार्ग में गांधीनगर जयपुर, बस्सी, दौसा, बांदीकुई, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, भिवानी, हिसार, झाखल, धुरी, लुधियाना, व जालंधर सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top