All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

IRCTC Tour Package: शिमला-मनाली घूमने का शानदार मौका, खर्च करने होंगे केवल 34,050 रुपये!

IRCTC Himachal Tour: गर्मी के मौसम में पहाड़ियों में घूमने का मजा उठा सकते हैं. आईआरसीटीसी ने हिमाचल चंडीगढ़ टूर पैकेज (IRCTC Himachal Tour with Chandigarh Ex Lucknow) लॉन्च किया है.

IRCTC Himachal Tour with Chandigarh Ex Lucknow: गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं. इस साल उत्तर भारत समेत पूरे देश हर जगह जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. ऐसे में बहुत से लोग गर्मी से राहत पाने के लिए पहाड़ों की तरफ रुख कर रहे हैं. अगर आप जून के महीने में हिमाचल के शिमला (Shimla) और मनाली (Manali) घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी के हिमाचल टूर चंडीगढ़ एक्स लखनऊ पैकेज (IRCTC Himachal Tour with Chandigarh Ex Lucknow) का लाभ उठा सकते हैं. इस पैकेज में आपके उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से चंडीगढ़, मनाली और शिमला घूमने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Power Crisis in India: बिजली संकट से निपटने के लिए रेलवे ने की बड़ी तैयारी, 1100 से ज्यादा ट्रेन कैंसिल!

आप इस गर्मी के मौसम में पहाड़ियों में घूमने का मजा उठा सकते हैं. आईआरसीटीसी ने हिमाचल चंडीगढ़ टूर पैकेज (IRCTC Himachal Tour with Chandigarh Ex Lucknow) का नाम रखा है आईआरसीटीसी हिमाचल टूर एक्स लखनऊ. तो चलिए हम आपको इस पैकेज की खास बातें और लगने वाले शुल्क के बारे में बताते हैं-

हिमाचल टूर के बारे में जानते हैं कुछ खास बातें-

  • यह टूर 2 जून के शुरू होकर 8 जून 2022 को खत्म हो जाएगा.
  • 6 रात और 7 दिनों का पैकेज है.
  • इस टूर में सबसे पहले यात्री लखनऊ से चंडीगढ़ फ्लाइट से जाएंगे.
  • इसके बाद आप चंडीगढ़ से शिमला जाएंगे.
  • वहां रात भर होटल में स्टे करेंगे.
  • इसके बाद आप दूसरे दिन शिमला घूमेंगे.
  • फिर वहां से आप बस के जरिए मनाली जाएंगे.
  • मनाली में आप हिडिंबा मंदिर, मनु मंदिर, वशिष्ठ मंदिर स्नान, वन विहार, तिब्बती मठ और क्लब हाउस जैसी जगह देखेंगे.
  • इसके बाद आप सोलांग घाटी में भी यात्रा करेंगे.
  • इसके बाद मनाली से चंडीगढ़ आएंगे.
  • फिर आप चंडीगढ़ से लखनऊ फ्लाइट से वापस आ जाएंगे.
  • आपकी यात्रा 8 जून के लखनऊ में खत्म हो जाएगी.

आईआरसीटीसी हिमाचल टूर (IRCTC Himachal Tour) पैकेज में मिलेगी यह सुविधाएं-

  • इस पैकेज में यात्रियों को फ्लाइट की Economy क्लास से ट्रैवल करने का मौका मिलेगा.
  • आपका हर जगह घूमने के लिए बस या कैब (Bus or Cab Facility) की सुविधा मिलेगी.
  • यात्रियों को हर दिन ब्रेकफास्ट (Breakfast) और डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी.
  • आपको यात्रा के दौरान टूर गाइड (Tour Guide) भी मिलेगा.
  • यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस की भी सुविधा मिलेगी.
  • हर जगह रात में रुकने के लिए आपको होटल की सुविधा भी मिलेगी.

ये भी पढ़ेंEPFO Documents on DigiLocker: ईपीएफओ मेंबर्स दें ध्यान, डिजीलॉकर पर एक्सेस कर सकते हैं अपना UAN Card और PPO

पैकेज का लाभ उठाने के लिए देना यह शुल्क-

  • अकेले यात्रा करने पर आपको 47,530 रुपये चुकाने होंगे.
  • वहीं दो लोगों को 34,050 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा.
  • तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 32,200 रुपये का शुल्क देना होगा.
  • बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क देना होगा. 
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top