All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

शिव-हरी की जोड़ी ने अमिताभ बच्चन से गवाया था ‘रंग बरसे’, बिग बी ने इसके लिए घंटों की थी प्रैक्टिस

एक इंटरव्यू में पंडित शिवकुमार शर्मा (Pandit Shivkumar Sharma) और हरिप्रसाद चौरसिया (Hariprasad Chaurasia) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ फिल्म ‘सिलसिला’ फिल्म के दिनों को याद करते हुए बताया था कि ‘रंग बरसे, ‘नीला आसमान सो गया’ गाने के लिए और ‘ये कहां आ गए हम’ में कविता पाठ करने के लिए कैसे आइडिया आया. हम चाहते थे कि उनसे एक होरी गवाई जाए’.

संतूर के तारों से (Renowned Santoor player) दुनिया को संगीत की एक नई आवाज से परिचय करवाने वाले पद्मविभूषण पंडित शिव कुमार शर्मा (Pandit Shivkumar Sharma) का मंगलवार को निधन हो गया. वह 84 बरस के थे. 1980 से लेकर 1990 के बीच यश चोपड़ा की फिल्मों में संगीत देकर हिट करवा दिया था. बांसुरी वादक पंडित हरि प्रसाद चौरसिया के साथ मिलकर सिलसिला, चांदनी,डर,लम्हे जैसी कई फिल्मों में मधुर संगीत दिए. शिव-हरि के नाम से प्रसिद्ध जोड़ी अब टूट गई. एक बार इस जोड़ी ने फिल्मों में संगीत देने और अमिताभ बच्चन से गवाने के बारे में बताया था.

पंडित शिव कुमार शर्मा ने Rediff को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘शास्त्रीय संगीतकारों का उस समय हिंदी फिल्मों के लिए संगीत देने की वजह से काफी आलोचना हुई थी. सवाल भी उठे थे कि क्या शास्त्रीय संगीत को कॉमर्शियल में मिक्स किया जा सकता ? हमने सोचा कि चलो इस मौके का फायदा उठाते हैं. हमने सिचुएशन, लोकेशन और स्टोरी समझने के लिए यशजी के साथ कई सेशन किए. उन्होंने हमे स्क्रीनप्ले दिया ताकि हम पढ़कर कहानी और थीम समझ सकें’.

‘सिलसिला’ में है शिव-हरि का संगीत
Rediff को दिए इंटरव्यू में पंडित शिवकुमार शर्मा और हरिप्रसाद चौरसिया ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘सिलसिला’ फिल्म के दिनों को याद करते हुए बताया था कि ‘रंग बरसे, नीला आसमान सो गया गाने के लिए और ‘ये कहां आ गए हम’ में कविता पाठ करने के लिए कैसे आइडिया आया. हम चाहते थे कि उनसे एक होरी गवाई जाए.

अमिताभ के गले में हाथ डाल कर गवा दिया
हरिप्रसाद चौरसिया ने कहा कि ‘इलाहाबाद का है, उससे गवा दिया, जैसे गले में हाथ डाल के. यश चोपड़ा के सलाह दी कि थी कि अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन से गीत लिखवाना चाहिए. हरिवंश राय उस समय बॉम्बे में थे, इसलिए उनसे अनुरोध किया गया. एक घंटे के अंदर गाना लिख गया, इसके लिए उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में प्रसिद्ध गाने को आधार बनाया गया. उन्होंने बिल्कुल समय बर्बाद नहीं किया क्योंकि उनका बेटा गा रहा था’.

बिग बी ने गाने का खूब रिहर्सल किया
चौरसिया याद करते हुए बताते हैं कि ‘बिग बी ने गाने के रिहर्सल में कई घंटे लगाए थे. उन्होंने जमकर प्रैक्टिस की फिर उसे रिकॉर्ड करवाया’. ‘ये कहां आ गए हम’ को याद करते हुए शिव कुमार ने बताया था कि ‘यश चोपड़ा चाहते थे कि कविता म्ययूजिक पर सेट हो,लेकिन उन्होंने सुझाव दिया कि वे कविता से शुरू कर सकते हैं, गीत रख सकते हैं,गीत के बीच में काव्यात्मक छंद रख सकते हैं. हमने एक गीत सजेस्ट किया और वह काव्य छंद गीत के बीच में आ गया. पहले स्थाई, फिर पाठ..फिर अंतरा..फिर शब्द’. ऐसे रचा गया ये गीत.

‘डर’ के बाद फिल्मों में संगीत नहीं दिया
‘डर’ फिल्म में शिव-हरि की जोड़ी ने आखिरी बार संगीत दिया, इसके बाद फिल्मों में संगीत नहीं देने का फैसला कर लिया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top