All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railways: रेलयात्री ध्‍यान दें, ब‍िहार की ओर जाने वाली इन ट्रेनों में हो रहा बदलाव, सफर से पहले चेक करें पूरा शेड्यूल

Indian Railways: पूर्व मध्‍य रेलवे (East Central Railway) की ओर से समस्‍तीपुर-मुक्‍तापुर खंड पर इंज‍ीन‍ियर‍िंग कार्य क‍िया जा रहा है. इस कार्य की वजह से रूट पर ब्‍लॉक ल‍िया जा रहा है. आगामी 12 मई से 17 मई तक ल‍िए जा रहे इंजी‍नियर‍िंग ब्‍लॉक की वजह से ब‍िहार रूट की ट्रेनों की आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी. इस दौरान कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन एवं नियंत्रण कि जा रहा है.

ये भी पढ़ेंLIC IPO: इश्यू प्राइस के नीचे हो सकती है LIC IPO की लिस्टिंग, ग्रे मार्केट प्रीमियम कर रहा नेगेटिव में ट्रेड!

नई द‍िल्‍ली. रेलवे के पूर्व मध्‍य रेलवे (East Central Railway) की ओर से समस्‍तीपुर-मुक्‍तापुर खंड (Samastipur-Muktapur section) पर इंज‍ीन‍ियर‍िंग कार्य (Engineering work) क‍िया जा रहा है. इस कार्य की वजह से रूट पर ब्‍लॉक ल‍िया जा रहा है. आगामी 12 मई से 17 मई तक ल‍िए जा रहे इंजी‍नियर‍िंग ब्‍लॉक की वजह से ब‍िहार रूट की ट्रेनों की आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी. इस दौरान अलग-अलग रूट की कई ट्रेनों का न‍िर्धा‍र‍ित शेड्यूल के मुताब‍िक मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन एवं नियंत्रण किया जाएगा.

पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के मुताब‍िक इंजी‍नियर‍िंग ब्‍लॉक की वजह से कई ट्रेनों आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी. इसल‍िए यात्र‍ियों को अपनी यात्रा शुरू करने से पहले इन सभी ट्रेनों का शेड्यूल प्राप्‍त कर लेना चाह‍िए ज‍िससे कि उनको क‍िसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. इस रूट पर प्रभाव‍ित होने वाली ट्रेनों का संचालन न‍िम्‍नानुसार क‍िया जाएगा:-

मार्ग परिवर्तन
-अमृतसर से 13 मई, 2022 को चलने वाली 12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग समस्तीपुर-हसनपुर रोड-खगड़िया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-बरौनी-खगड़िया के रास्ते चलायी जायेगी।

शार्ट टर्मिनेशन
-अमृतसर से 12 एवं 15 मई, 2022 को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस जयनगर के स्थान पर समस्तीपुर स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी.

शार्ट ओरिजिनेशन
-जयनगर से 14 मई, 2022 को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस जयनगर के स्थान पर समस्तीपुर स्टेशन से चलायी जाएगी.

ये भी पढ़ेंEPFO: पीएफ खाताधारक इस तरह पता करें अपना UAN नंबर, ईपीएफओ ने ट्वीट करके दी जानकारी

-जयनगर से 17 मई, 2022 को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस समस्तीपुर स्टेशन से चलायी जाएगी.

नियंत्रण
-न्यू जलपाईगुड़ी से 14 मई, 2022 को चलने वाली 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस रूसेरा घाट-समस्तीपुर के मध्य 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top