All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

LIC IPO के लिए किया था आवेदन, तो इन 2 तरीकों से घर बैठे चेक करें स्टेटस, जानें आपको मिले शेयर्स या नहीं…

LIC IPO Allotment Date: अगर आपने भी एलआईसी आईपीओ में पैसा लगाया है तो आप जल्द ही पता लगा सकते हैं कि आपको भी शेयर्स मिले हैं या नहीं… कल यानी 12 मई को कंपनी शेयर्स का अलॉटमेंट करेगी.

LIC IPO Allotment Date: अगर आपने भी एलआईसी आईपीओ में पैसा लगाया है तो आप जल्द ही पता लगा सकते हैं कि आपको भी शेयर्स मिले हैं या नहीं… कल यानी 12 मई को कंपनी शेयर्स का अलॉटमेंट करेगी. आप BSE की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर रजिस्ट्रार की वेबसाइट के जरिए अपने IPO का स्टेटस चेक कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ेंOYO IPO Update: आखिर कौन लोग हैं जो OYO के IPO को मंजूरी न देने की कर रहे हैं मांग? सेबी से की है अपील

केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड है रजिस्ट्रार
आप रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर लॉगइन करके एलआईसी आईपीओ का स्टेटस चेक कर सकते हैं. आप ऑनलाइन ही इसकी स्थिति चेक कर सकते हैं. एलआईसी आईपीओ का आधिकारिक रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड है और इसकी आधिकारिक वेबसाइट karisma.kfintech.com है. 

इन 2 वेबसाइट से चेक कर सकते हैं स्टेटस
आप आधिकारिक बीएसई वेबसाइट – bseindia.com या केफिन टेक्नोलॉजीज वेबसाइट – karisma.kfintech.com पर लॉग इन करके स्टेटस देख सकते हैं. 

रजिस्ट्रार की वेबसाइट के जरिए चेक करें स्टेटस (LIC IPO allotment status check at KFin Tech)
1] आपको सबसे पहले रजिस्ट्रार के लिंक को ओपन करना होगा – kprism.kfintech.com/ipostatus/;
2] अब यहां पर आपको LIC IPO को सलेक्ट करना होगा.
3] अब आपको एप्लीकेशन नंबर या डीपीआईडी/क्लाइंट आईडी या पैन में से किसी एक को सलेक्ट करके डिटेल्स भरनी होगी. 
4] अब आपको एलआईसी आईपीओ का एप्लिकेशन नंबर एंटर करना है.
5] अब आपकै कैप्चा फिल करना है.
6] इसके बाद में सब्मिट बटन पर क्लिक करना है.

यह भी पढ़ेंEPFO News: पीएफ खाताधारक की मृत्यु के बाद पत्नी और बच्चों को मिलेगी पेंशन की सुविधा! जानें इसके सभी नियम

BSE की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए चेक कर सकते हैं… आइए आपको बताते हैं कैसे-
1] आपको BSE की ऑफिशियल वेबसाइट www.bseindia.com पर जाना है.
2] यहां पर आपको ‘equity’ ऑप्शन पर क्लिक करना है.
3] अब इसको सलेक्ट करने के बाद ड्रॉपडाउन में ‘LIC IPO’ को सलेक्ट करना है.
4] अब पेज ओपन होने के बाद में आपको अपना एप्लिकेशन नंबर फिल करना होगा.
5] इसके साथ ही अपना पैन नंबर भी एंटर करना होगा.
6] इसके बाद आप ‘I am not a robot’ को वेरिफाई करें और सर्च बटन को क्लिक करें
7] अब आपको LIC IPO के शेयर्स का अलॉटमेंट दिख जाएगा

इस पूरे प्रोसेस को करने के बाद LIC IPO के अलॉटमेंट का स्टेटस आपकी स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top