All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railway: बेड रोल की सुविधा 1018 और ट्रेनों में हुई शुरू, ऐसे चेक करें ट्रेनों की पूरी लिस्ट

आईआरसीटीसी ने 1018 और ट्रेनों में फिर से बेड रोल की सुविधा देने की शुरुआत करने की घोषणा की है. बेड रोल में कंबल, चादर, तकिया और छोटा तौलिया दिया जाता है. अगर आप भी ट्रेन से लंबी यात्रा करने वाले हैं चेक कर सकते हैं कि उसमें बेड रोल की सुविधा शुरू हुई है या नहीं.

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने कोरोना महामारी के दौरान सुविधाओं में की गई कटौतियों को धीरे-धीरे बहाल करना शुरू कर दिया है. महामारी के दौरान लंबी दूरी की मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में बेड रोल की सुविधा बंद कर दी गई थी. कुछ महीने पहले यह सुविधा फिर से शुरू करने की घोषणा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की थी. मार्च 2022 से यह सुविधा फिर से बहाल हुई, लेकिन तब कुछ ही ट्रेनों में इसे शुरू किया जा सका था.

ये भी पढ़ेंIndian Railways: गर्मी के चलते वेस्टर्न रेलवे ने 12 एसी लोकल ट्रेनें शुरू की, जानें कहां से कहां तक हैं ये ट्रेन

अब आईआरसीटीसी ने 1018 और ट्रेनों में फिर से बेड रोल की सुविधा देने की शुरुआत करने की घोषणा की है. एसी में सफर करने वाले यात्रियों को बेड रोल में कंबल, चादर, तकिया और छोटा तौलिया दिया जाता है. अगर आप भी ट्रेन से लंबी यात्रा करने वाले हैं या यात्रा की योजना बना रहे हैं तो यात्रा से पहले चेक कर सकते हैं कि जिस ट्रेन से आप जाना चाहते हैं उसमें बेड रोल की सुविधा शुरू हुई है या नहीं.

आईआरसीटीसी ने जारी की ट्रेनों की सूची
लंबी दूरी की जिन ट्रेनों में बेड रोल की सुविधा फिर से बहाल हो गई है आईआरसीटीसी ने उसकी सूची जारी कर दी है. इसके साथ ही यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा करने से पहले बेड रोल सुविधा वाली ट्रेनों की सूची जांच लें. आईआरसीटीसी ने कहा है कि जिन ट्रेनों का नाम इस सूची में नहीं है उन ट्रेनों में जल्दी ही इस सुविधा को फिर से बहाल कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंSenior Citizens Quota: सीनियर सिटीजन्स को टिकट में छूट न देकर रेलवे ने कमाया 3,464 करोड़ का राजस्व

यहां करें लॉग इन
बेड रोल की सुविधा वाली ट्रेनों की सूची को आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है. इसके लिए आपको आईआरसीटीसी डॉट को डॉट इन (irctc.co.in) पर लॉग इन कर कंटेंट पर क्लिक करना होगा. वहां आपको यह सूची मिल जाएगी.

इससे पहले रेलवे ने डिस्पोजेबल बेड रोल की सुविधा शुरू की थी. ट्रेन यात्रियों को इसके लिए 150 रुपये से लेकर 300 रुपये चुकाने होते थे. 150 रुपये वाले बेड रोल में चादर, कंबल, तकिया, तकिया कवर, छोटा तौलिया और फेस मास्क दिया जाता था, जबकि 300 रुपये वाले किट में कंबल, चादर, तकिया, तकिया कवर, डिस्पोजल बैग, टूथपेस्ट, टूथब्रश, बालों में लगाने वाला तेल, सैनिटाइजर, पेपरसोप और टिश्यू मिलता था. 30 रुपये वाले किट में टूथपेस्ट, टूथब्रश, तेल, कंधी, सैनिटाइजर, पेपरसोप और टिश्यू दिया जाता था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top