All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Virtual Card: पीएनबी ग्राहकों के लिए खुशखबरी! PNB One के जरिए आसानी से अपने डेबिट कार्ड को वर्चुअल कार्ड में बदले

PNB

PNB One App: पीएनबी अपने ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं देता है. इस ऐप के जरिए आप मोबाइल बिल, बिजली बिल आदि जैसे कई यूटिलिटी बिल का पेमेंट (Utility Bill Payment) कर सकते हैं.

Virtual Card Generation By PNB One App: देश का दूसरा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) अपने ग्राहकों को तरह-तरह की सुविधा देता रहता है. बैंक ने एक मोबाइल बैंकिंग ऐप लॉन्च किया है जिसका नाम है PNB One ऐप. इस ऐप के जरिए ग्राहक कई तरह की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. आजकल ज्यादा ग्राहक डिजिटल सेवाओं (Digital Facility) का लाभ उठाते हैं. कैश ट्रांजैक्शन करने के बजाए लोग आजकल सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड (Credit Card), डेबिट कार्ड (Debit Card), नेट बैंकिंग (Net Banking) आदि का इस्तेमाल करते हैं.

ये भी पढ़ें- PM Kisan न‍िध‍ि का इंतजार खत्‍म, कृष‍ि मंत्री ने बताया इस तारीख को आएंगे 2000 रुपये 

लेकिन, आजकल डेबिट कार्ड गुम हो जाने की घटना बहुत कॉमन हो गई है. ऐसे में इस कार्ड गुम होने की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए आप वर्चुअल डेबिट कार्ड जेनरेट कर सकते हैं. वर्चुअल डेबिट कार्ड जनरेट करने के लिए आप PNB One डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको पीएनबी ऐप के जरिए डेबिट कार्ड के पिन को जनरेट (Virtual Debit Card Generation)  करने के तरीके के बारे में बताते हैं-

इस तरह जनरेट करें वर्चुअल डेबिट कार्ड-
-पीएनबी ऐप पर वर्चुअल डेबिट कार्ड जनरेट करने के लिए पीएनबी ऐप पर लॉगइन करें.
-इसके बाद अपना MPIN डालें.
-इसके बाद Home Screen पर डेबिट कार्ड ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
-इसके बाद वर्चुअल डेबिट कार्ड स्क्रीन पर जाकर Request Virtual Card ऑप्शन को चुनें.
-इसके बाद आपना Account Number और Debit Card Type को सेलेक्ट करें.
-इसके बाद eCom Transactions को Allow करें.
-इसके बाद आप सब्मिट ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
-आखिर में आपको प्रोसेस को पूरा करने के लिए Transaction Password और ओटीपी दर्ज करें.
-आपका वर्चुअल डेबिट कार्ड लॉन्च हो जाएगा.
-अब आपको इस कार्ड के गुम होने का डर नहीं होगा.

ये भी पढ़ेंCash Withdrawal: ATM से कैश निकालने के बदल चुके हैं नियम, जान लीजिए वरना अटक जाएंगे आपके पैसे  

PNB One के जरिए मिलती है कई सुविधा-
पीएनबी अपने ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं देता है. इस ऐप के जरिए आप मोबाइल बिल, बिजली बिल आदि जैसे कई यूटिलिटी बिल का पेमेंट (Utility Bill Payment) कर सकते हैं. इसके अलावा आप पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay System) के जरिए अपने चेक को वेरीफाई कर सकते हैं. इसके साथ ही ऑनलाइन ट्रांसफर (Online Money Transfer) , फॉर्म 16 जैसे कई सुविधाओं का लाभ भी उठा सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top