All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

KK Death Live Updates: सीएम ममता की मौजूदगी में एयरपोर्ट पर केके को दिया गया गन सैल्यूट, मुंबई में होगा अंतिम संस्कार

01/06/2022 16:42:22

कल होगा अंतिम संस्कार

KK Death: कोलकाता में सलामी देने के बाद केके के पार्थिव शरीर को मुंबई लाया जा रहा है. मुंबई में उनके पार्थिव शरीर को आखिरी दर्शन के लिए उनके वर्सोवा स्तिथ कॉम्प्लेक्स के हॉल में रखा जाएगा. कल सुबह 9 बजे के बाद वर्सोवा श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार होगा. म्यूजिक इंडस्ट्री और बॉलीवुड के कई बड़े दिग्गज होंगे अंतिम यात्रा में शामिल.

01/06/2022 15:25:22

केके को दिया गया गन सैल्यूट

01/06/2022 14:47:59

केके को गन सैल्यूट दिया गया

कोलकाता एयरपोर्ट पर केके को गन सैल्यूट दिया गया है. इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं. केके का पार्थिव शरीर एयर इंडिया की AI 773 फ्लाइट से मुंबई जाएगा. केके का शव रात करीब 8:15 तक मुंबई पहुंचेगा. सिंगर का अंतिम संस्कार घर के पास मौजूद वर्सोवा के मुक्तिधाम श्मशान घाट में किया जाएगा.

01/06/2022 14:35:11

इस हॉस्पिटल में हुआ पोस्टमॉर्टम

केके का पोस्टमॉर्टम SSKM हॉस्पिटल में किया गया है. पोस्टमॉर्टम होने के बाद केके का परिवार कोलकाता एयरपोर्ट के लिए रवाना हो चुका है. 

01/06/2022 14:04:41

कुमार शानू ने जताया शोक

‘ये न्यूज़ बहुत शॉकिंग है. सोच भी नहीं सकता कि केके हमारे बीच नहीं है. अभी जो सिंगर्स हैं , उनमें सबसे सक्षम सिंगर केके था. वो हर तरह के गाने गा सकते थे. उनका नेचर  बहुत मिलनसार था. पता नहीं ये  कैसे हो गया.बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए ये बहुत बड़ा नुकसान है.’

01/06/2022 13:56:08

विशाल भारद्वाज ने लिखा इमोशनल पोस्‍ट

फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज ने ट्वीट किया, ‘मेरा छोटा भैया. हम साथ आए थे दिल्‍ली से. हमारा पहला ब्रेक, पहली फिल्‍म, पहली कामयाबी एक साथ ‘माचिस’. (छोड़ आए हम वो गलियां…दूसरा गाना उन्होंने पानी-पानी रे गया था’. अनगिनत लम्‍हें… अनगिनत यादें… बेपनाह दर्द… बिछड़े सभी बारी बारी.’

01/06/2022 13:41:16

इस श्मशान घाट में होगा अंतिम संस्कार

केके अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ मुंबई के वर्सोवा इलाके के पार्क प्लाजा कॉम्प्लेक्स में रहते थे. उनका अंतिम संस्कार घर के पास मौजूद वर्सोवा के मुक्तिधाम श्मशान घाट में किया जाएगा. फिलहाल उनके परिवार का कोई भी सदस्य मुंबई में नही है सारे लोग घटना की जानकारी मिलते ही कोलकत्ता के लिए रवाना हो गए थे.

01/06/2022 13:39:49

मुंबई के लिए रवाना हुआ केके का परिवार

पार्थिव शरीर लेकर कोलकत्ता हवाई अड्डे के लिए रवाना हो चुका है. केके का पार्थिव शव को एयर इंडिया की AI 773 फ्लाइट जो 5.15 बजे उड़ान भरेगी और 8.15 को मुंबई लैंड होगी, इस फ्लाइट से लाया जाएगा.

01/06/2022 13:13:18

मरान हाशमी ने किया ट्वीट

अगर इमरान के फिल्मी करियर के सबसे यादगार और हिट गाने निकाले जाएं तो उनमें केके के बहुत से गाने होंगे जैसे दिल इबादत, तू ही मेरी शब है, बीते लम्हें, ज़रा सी दिल में जगह तू वगैरा वगैरा.केके के निधन से दुखी इमरान ने ट्वीट किया, ‘इनकी आवाज़ और प्रतिभा जैसी कोई और नहीं…उनके द्वारा गाए गए गानों पर काम करना हमेशा बहुत खास रहा. आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे केके और अपने गीतों के जरिए हमेशा ज़िदा रहेंगे. आरआईपी लीजेंड केके #ripkk

01/06/2022 13:12:06

जिंदगी आपको धीरे-धीरे तोड़ती है और कभी बर्बाद कर देती है’

फेमस सिंगर और केके के अच्छे दोस्त शान ने सिंगर की मौत पर दुख ज़ाहिर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. शान ने लिखा, ‘केके हमेशा एक अमर लड़के रहेंगे, जो बड़े होने से मना करते थे.वो सादगी से जिंदगी जीते रहे’.

01/06/2022 13:28:08

कॉन्सर्ट में पहुंचे क्षमता से ज्यादा लोग

जानकारी के मुताबिक, केके के कॉन्सर्ट में 5000 के करीब लोग पहुंचे थे, जहां कॉन्सर्ट हो रहा था वहां केवल 2000-2500 लोगों की कैपिसिटी थी. भीड़ को तितर बितर करने के लिए गैस का भी इस्तेमाल किया गया, लेकिन फिर भी कुछ लोग जबरन कार्यक्रम स्थल में घुस गए.

01/06/2022 11:07:28

ममता बनर्जी ने की केके की पत्नी से बात

केके के निधन पर अफसोस जताते हुए ममता बनर्जी ने बयान जारी किया है. ममता ने कहा कि ‘मैंने केके की पत्नी से बात की है. दमदम एयरपोर्ट पर सिंगर को बंदूकों से सलामी दी जाएगी.’

01/06/2022 10:42:10

इन्वेस्टिगेशन करने होटल पहुंची पुलिस

कोलकाता पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर मुरलीधर शर्मा इनवेस्टिगेशन करने ओबरॉय होटल पहुंचेगए हैं. ये वही होटल है जहां कॉन्सर्ट के बाद केके आकर रुके थे और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई थी.

01/06/2022 10:37:42

ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि

केके की मौत पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताते हुए कहा कि, ‘उनके परिवार को हर सहायता दी जाएगी.’ ममता ने ट्वीट कर कहा कि, ‘केके के आकस्मिक और असामयिक निधन से स्तब्ध और दुखी हूं. मेरे सहयोगी कल रात से यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि उनके परिवार को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाए. मेरी गहरी संवेदनाएं.’

01/06/2022 10:29:33

कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचा केके का परिवार

01/06/2022 09:39:00

केके की मौत पर उठ रहे सवाल

सिंगर केके की मौत पर सवाल खड़े हो रहे है. बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य सरकार पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था वो सही नहीं है उसकी जाँच होनी चाहिए. दिलीप घोष ने आगे कहा कि किस तरह से यह बिना एसी के और इतनी भीड़ में काम करना पड़ा. उन्होंने कहा कि भीड़ कैपिसिटी से कहीं ज़्यादा थी और एसी बंद था. पता नहीं इसी कारण उनकी तबीयत बिगड़ी या नहीं ये पता नहीं है, लोगों में एक्साइटमेंट होता है.

01/06/2022 09:17:48

केके का परिवार कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचा

केके का शव लेने उनका परिवार कोलकाता एयरपोर्ट पहुंच चुका है.  केके का पार्थिव शव थोड़ी देर में मुंबई लाया जाएगा, हालांकि अंतिम संस्कार को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

01/06/2022 09:29:46

केके ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं अपनी तस्वीरें

मौत से कुछ घंटे पहले केके कोलकाता में Sir Gurudas Mahavidyalaya में एक कॉन्सर्ट कर रहे थे. केके ने अपने इंस्टाग्राम पर उससे पहले विवेकानंद कॉलेज के एक कॉन्सर्ट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं जिनमें फैंस की भीड़ नज़र आ रही है. 

01/06/2022 08:43:02

केके की मौत पर बढ़ा सस्पेंस

केके की मौत को लेकर सस्पेंस बढ़ गया है. उनके माथे और होठों पर चोट के निशान मिले हैं. इसके बाद पुलिस ने अप्राकृतिक मौत (Unnatural Death) का मामला दर्ज किया है. पुलिस केके की मौत के मामले में आयोजकों और होटल स्टाफ से पूछताछ की जा रही है. 

01/06/2022 07:53:36

मुकेश कुमार के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था

मशहूर सिंगर मुकेश कुमार के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. 27 अगस्त 1976 को अमेरिका में एक स्टेज शो मुकेश परफॉर्म कर रहे थे, तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया था.

01/06/2022 07:55:06

केके की मौत से पहले इस स्टार की भी गई जान

कृष्ण कुमार कुन्नथ उर्फ केके के लिए कोलकाता का ये कॉन्सर्ट आखिरी साबित हुआ और वो इस दुनिया से चले गए. इसी तरह एक दिन पहले केरल के आलप्पुझा में मलयालम सिंगर एडवा बशीर की लाइव शो के दौरान दिल का दौड़ा पड़ने से मौत हो गई थी.

01/06/2022 07:50:15

अक्षय कुमार ने जताया शोक

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को भी केके के निधन की खबर  से झटका लगा है.  अक्षय ने अपने ट्वीट के ज़रिए केके को श्रद्धांजलि दी है. एक्टर ने ट्विटर पर लिखा, ‘केके के निधन के बारे में जानकर बेहद दुखी और स्तब्ध हूं. ओम शांति”

01/06/2022 07:48:24

गृह मंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि ‘केके एक प्रतिभाशाली गायक थे, उनके असामयिक निधन से भारतीय संगीत को बहुत बड़ी क्षति हुई है. अपनी आवाज से उन्होंने संगीत प्रेमियों के मन पर एक अमिट छाप छोड़ी है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. शांति शांति.’

01/06/2022 07:44:57

प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी ने जताया दुख

मशहूर सिंगर केके के निधन के बाद प्रधानमंत्री मोदी समेत कई हस्तियों ने उनके इस तरह दुनिया को छोड़कर चले जाने पर दुख जताया. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि प्रसिद्ध गायक केके (कृष्णकुमार कुन्नाथ) के असामयिक निधन से दुखी हूं. हम उन्हें उनके गानों के जरिए हमेशा याद रखेंगे. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. शांति.’

01/06/2022 07:38:24

आज मुंबई लाया जाएगा केके का शव

कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के बाद केके का निधन हो गया. अंतिम संस्कार के लिए केके का पार्थिव शव आज मुंबई लाया जाएगा.

Singer KK Passes Away Live Updates  : सिद्धू मूसेवाला की मौत की खबर से लोग अभी उभरे भी नहीं थे कि मनोरंजन जगत की दुनिया से एक और दिल तोड़ने वाली खबर आ गई. फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने सिंगर केके (कृष्णकुमार कुन्नथ) का मंगलवार को निधन हो गया.  केके की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. कोलकाता के एक कॉन्सर्ट में करीब एक घंटे तक गाने के बाद जब केके वापस अपने होटल पहुंचे तो उन्होंने स्वास्थ्य खराब होने की शिकायत की. इसके बाद गायक को कोलकाता के CMRI हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘केके को रात करीब 10 बजे अस्पताल लाया गया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम उनका उपचार नहीं कर सके.  ‘केके 53 साल के थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं. केके ने हिंदी में 200 से ज्यादा गाने गाए.

केके निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को झटका लगा है. केके का जाना  फिल्म जगत खास तौर पर म्यूज़िक जगत के लिए एक ऐसा खालीपन है जिस  केके के अलावा कोई और पूरा नहीं  कर सकता. 53 वर्षीय केके (Krishnakumar Kunnath) ने हिंदी में 200 से ज्यादा गाने गाए हैं. उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी और बंगाली सहित अन्य भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए हैं. कृष्णकुमार कुन्नाथ के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है.

 केके के निधन पर फिल्म और म्यूज़िक इंडस्ट्री के लोगों ने तो दुख ज़ाहिर किया है ही साथ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ने भी ट्वीट करते हुए श्रद्धांजलि दी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top