All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Credit Card: ICICI क्रेडिट कार्ड को कैसे करें ब्लॉक, जानिए क्या होती है इसकी पूरी प्रक्रिया

credit-card

Credit Card Block: अगर क्रेडिट कार्ड (Credit Card) खो जाए तो आपको अपना कार्ड तुरंत ब्लॉक कराना चाहिए. इसका तरीका जानने के लिए तुरंत ये खबर पूरी नीचे तक पढ़ लीजिए.

Steps to Block Credit Card: भारत में डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) के इस्तेमाल में इजाफा बड़े पैमाने पर होता जा रहा. आलम ये है कि देश के बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों में भी क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का चलन काफी बढ़ा है. अगर अचानक आपका आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड (ICICI Credit Card) कहीं खो जाए तो आपके लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है, इसलिए आपको इसे ब्लॉक करने की प्रकिया पता होनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंPaytm Payments Bank FD: 100 रुपये से शुरू करें फिक्स्ड डिपॉजिट, एफडी तोड़ने पर नहीं लगेगा जुर्माना

आप आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड को कई तरीके ब्लॉक कर सकते हैं.

नजदीकी ब्रांच के जरिए-

आप ICICI बैंक की नजदीकी ब्रांच में जाकर क्रेडिट कार्ड ब्लॉक के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं.

कस्टमर केयर नंबर के जरिए-

इसके अलावा आप ICICI बैंक के कस्टमर केयर नंबर- 1860 120 7777 पर कॉल करके भी अपने कार्ड को ब्लॉक करा सकते हैं.

iMobile App ऐप के जरिए-

ICICI बैंक के iMobile एप्लीकेशन में आपको Services पर क्लिक करना होगा, अब Card Services ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद Block Credit Card सेलेक्ट करें. अगली स्क्रीन पर आपको कार्ड टाइप और कार्ड नंबर चुनना होगा. अब सब्मिट पर क्लिक करें. आपके कार्ड को तुरंत ब्लॉक कर दिया जाएगा.

नेट बैंकिग के जरिए-

इंटरनेट बैंकिंग के जरिए कार्ड ब्लॉक करने के लिए सबसे पहले https://www.icicibank.com/ पर जाएं. अब Login पर क्लिक करें. यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और Credit Card सेक्शन पर जाएं. इसके बाद अगले पेज पर, आपके पास क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करने का ऑप्शन मिलेगा.

ये भी पढ़ेंSBI Alert: एसबीआई ने बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए दिए अपने कस्टमर्स को ये टिप्स, जानिए कैसे बच सकते हैं आप जालसाजों से?

कॉन्टैक्ट लेस कार्ड से 5 हजार रुपये तक का पेमेंट करने पर पिन भी जरूरी नहीं

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि कॉन्टैक्ट लेस टेक्नोलॉजी से लैस कार्डों में तो ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है. यानी कार्ड को स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन (PoS Machine) पर केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है. कॉन्टैक्टलेस कार्ड से बिना पिन डाले 5 हजार रुपये तक का पेमेंट कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top