All for Joomla All for Webmasters
फोटो

Birthday: करण कुंद्रा संग अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं तेजस्वी प्रकाश,बर्थडे पर जानिए उनकी कुछ खास बातें

Happy Birthday Tejasswi Prakash : टीवी की दुनिया की क्यूट एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash birthday) तेजस्वी आज अपना 29वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. उनके चाहने वाले तमाम फैंस और दोस्त उन्हें सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं. चलिए एक्ट्रेस के जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें…

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15)’ की विनर और ‘नागिन 6’ (Naagin 6) की लीड एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) आज अपना 29वां जन्मदिन (Tejasswi Prakash Age) सेलिब्रेट कर रही हैं. मजेदार बात ये हैं कि तेजस्वी इस बार अपना जन्मदिन अपनी फैमिली के साथ नहीं बल्कि अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा (Karan Kundrra) संग सेलिब्रेट कर रही हैं. वह इन दिनों करण के साथ गोवा में रोमांटिक बर्थडे डेट पर हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @tejasswiprakash)

तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) का जन्म 10 जून 1998 को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में हुआ था. तेजस्वी का पूरा नाम तेजस्वी प्रकाश वायंगणकर हैं. वह एक म्यूजिकल फैमिली से संबंध रखती हैं. तेजस्वी के पिता प्रकाश वायंगणकर एक बेहतरीन सिंगर हैं जो दुबई में काम करते हैं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम @tejasswiprakash)

तेजस्वी का जन्म भले ही जेद्दाह में हुआ हो, लेकिन उनका पालन-पोषण मराठी भाषी परिवार में हुआ था. शायद इसीलिए उनका शास्त्रीय संगीत से लगाव है और उन्होंने करीब चार वर्ष तक भारतीय शास्त्रीय संगीत का प्रशिक्षण भी लिया. शास्त्रीय संगीत से लगाव रखने वाली तेजस्वी बेहतरीन डांसर भी हैं. उन्हें डांस में काफी दिलचस्पी है.(फोटो साभार इंस्टाग्राम @tejasswiprakash)

तेजस्वी प्रकाश टीवी की दुनिया की सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस में से एक हैं. प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने ही कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट करना शुरू कर दिया था. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @tejasswiprakash)

दिलचस्प बात आपको ये बता दें कि तेजस्वी प्रकाश एक्ट्रेस बनने से पहले एक इंजीनियर थीं. हालांकि एक प्रोजेक्ट पर काम करने के दौरान जब उनकी तस्वीरें अखबारों पर जैसे ही छपी तबसे उनकी जिंदगी ही बदल गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘मुंबई फ्रेश फेस’ कॉन्टेस्ट जीतने के बाद उन्हें एक प्रोडक्शन हाउस ने अपने टीवी शो के लिए अप्रोच किया. इसके बाद, तेजस्वी प्रकाश ने इंजीनियरिंग का प्रोफेशन छोड़कर एक्टिंग की दुनिया में आईं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम @tejasswiprakash)

तेजस्वी ने टीवी करियर की शुरुआत साल 2012 में लाइफ ओके के सीरियल ‘2612’ से की थी. इसके बाद वह‘संस्कार-धरोहर अपनों की’,‘पहरेदार पिया की’ और ‘रिश्ता लिखेंगे हम नया’ जैसे सुपरहिट सीरियल में देखी गईं. हालांकि उन्होंने असली पहचान 2015 में आई ‘स्वारागिनी –जोड़े रिश्तों के सुर’ सीरियल से मिला.इसमें उन्होंने रागिनी की भूमिका निभाई थी.(फोटो साभार इंस्टाग्राम @tejasswiprakash)

‘स्वारागिनी’ के बाद 2018 में वे ‘कर्ण संगिनी’ और ‘सिलसिला बदलते रिश्तों’ का में भी नजर आईं. वह टीवी के फीयर फैक्टर ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन-10′ में देखी जा चुकी हैं. इसके बाद वह बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15)’ की विनर बनीं और सभी के दिलों दिमाग पर छा गई. ‘सुन जरा’, ‘ए मेरे दिल’, ‘फकीरा’, ‘दुआ है और मेरा पहला प्यार’ जैसे म्यूजिक एलबम में भी तेजस्वी प्रकाश नजर आ चुकी हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @tejasswiprakash)

बता दें कि तेजस्वी प्रकाश इन दिनों एकता कपूर के फेमस टीवी शो ‘नागिन 6’ की वजह की दर्शकों पर छाई हुई हैं. इस में लोग उनकी एक्टिंग और मासूयत को देखकर फिदा है. इसके अलावा तेजस्वी एक्टर करण कुंद्रा संग अपनी लव लाइफ को लेकर खबरों में रहती हैं. लोगों की इनकी जोड़ी काफी पसंद है.(फोटो साभार इंस्टाग्राम @tejasswiprakash)

आपको ये भी बता दें कि तेजस्वी प्रकाश टीवी के बाद अब जल्द भी फिल्मों में अपना जादू दिखाती नजर आ सकती हैं. खबर है कि एक्ट्रेस आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 के लिए उन्होंने ऑडिशन भी दे दिया है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो एक्ट्रेस जल्द ही आयुष्मान खुराना संग स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @tejasswiprakash)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top