All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

काम की बात: बिना डेबिट कार्ड के बैंक ऑफ बड़ौदा के ATM से निकालें पैसा, ऐप से बनेगी बात

bank-of-baroda

बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से कैश निकाल सकते हैं. इस सुविधा को कैश ऑन मोबाइल का नाम दिया गया है.

नई दिल्ली. अगर आपके पास पब्लिक सेक्टर का बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)में सेविंग्स अकाउंट है तो ये खबर आपके लिए है. बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को ये सुविधा देता है कि कि बिना बिना एटीएम/डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं. अगर आप एटीएम कार्ड लेकर चलने में दिक्कत महसूस करते हैं या कभी अपना एटीएम कार्ड घर भूल गए तो आसानी से एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं.

यह भी पढ़ेंBank Privatisation: बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, जुलाई में इस बैंक का भी हो सकता है निजीकरण, जानें कितनी है सरकार की हिस्सेदारी?

बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस सुविधा को कैश ऑन मोबाइल (Cash on Mobile) का नाम दिया है. इसके लिए आपके फोन में बैंक ऑफ बड़ौदा का M-Connect Plus App होना चाहिए. इस ऐप के जरिए आप देश में बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से कैश निकाल सकते हैं.

कैश ऑन मोबाइल सर्विस का इस्तेमाल कैसे करें
>> बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों को केवल BOB M-Connect Plus App को खोलना होगा और कार्डलेस ट्रांजैक्शन के लिए ओटीपी जेनरेट करना होगा.

यह भी पढ़ेंStandard Chartered Smart Credit Card: ई-वॉलेट में पैसे ऐड करने पर भी पाएं 2% कैशबैक, जानें कार्ड की खासियतें
>> सबसे पहले M-Connect Plus App में लॉगिन करें और प्रीमियम सर्विस टैब पर टैप करें.
>> कैश ऑन मोबाइल सर्विस पर क्लिक करें.
>> अब अपना अकाउंट नंबर चुनें, अमाउंट दर्ज करें और सबमिट करें.
>> रिक्वेस्ट सबमिट करने के बाद बैंक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजता है.

बैंक ऑफ बड़ौदा के ATM मशीन पर अपनाएं ये प्रोसेस
अब आपको इस ओटीपी के साथ अपने नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर जाना होगा और एटीएम स्क्रीन पर Cash on Mobile ऑप्शन चुनें. अब ओटीपी दर्ज करें जो आपके मोबाइल नंबर पर भेजा गया है और राशि दर्ज करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top