All for Joomla All for Webmasters
राशिफल

Horoscope Today 12 June 2022: मेष, कन्या, वृश्चिक, मकर राशि वाले आज रहें सावधान, जानें सभी राशियों का राशिफल

Horoscope Today 12 June 2022, Aaj Ka Rashifal in Hindi: मिथुन, कर्क, धनु राशि वालों के लिए 12 जून 2022 का दिन विशेष है. सभी राशियों का जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi).

Horoscope Today 12 June 2022, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पंचांग के अनुसार आज 12 जून 2022 रविवार को ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी की तिथि है. आज चंद्रमा तुला राशि में गोचर कर रहा है. आज विशाखा नक्षत्र है. आइए जानते हैं आज का राशिफल-

मेष– आज के दिन कठिन कार्यों में हिस्सा न लें, तो बेहतर होगा क्योंकि ग्रहों की चाल कहीं न कहीं कार्य में रुकावटें पैदा करेगी. नौकरीपेशा से जुड़े लोगों पर कार्यों का प्रेशर अधिक रहने वाला है, लेकिन ध्यान रहें ग़लतियाँ कार्य को बिगाड़ने न पाएं. व्यापारियों को अनुभवी लोगों से सलाह लेकर ही कोई बड़ा फैसला लेना चाहिए. ठंडी चीजों का सेवन करने से बचना होगा, साथ ही जिनको  एलर्जी की समस्या है वह आज घर से निकलने से बचें. पारिवारिक कार्य पूर्ण होने पर सराहना मिल सकती है, वहीं परिवार के सदस्यों के साथ मिल कर हनुमान जी की आराधना और हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.

Weekly Horoscope (13 To 19 June 2022) : इस हफ्ते क्या कहते हैं आपके सितारे,जानिए किसको मिलेगा भाग्य का साथ

वृष– आज के दिन नकारात्मक ग्रहों का प्रभाव की वजह से क्रोध अधिक आएगा ऐसे में धैर्य रखें. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को कार्य निपटाने के लिए पूरी तल्नीनता के साथ ध्यान देना चाहिए. सरकार के नियम कानून का व्यापारी ठीक से पालन करें, नहीं तो आर्थिक जुर्माना भरना पड़ सकता है. युवाओं के लिए दिन शुभ रहेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से देखे तो आज दाँतों की देख-रेख करें यदि पिछले कई दिनों से इसमें समस्या है तो उसको टालने के बजाय तुरन्त डेंटिस्ट से मिले. परिवार में किसी से कटु वचन नहीं बोलना है अन्यथा राई का पहाड़ बनने में समय नहीं लगेगा.

मिथुन– आज के दिन दूसरों से अहम् का टकराव नुकसान पहुंचाने वाला होगा, इसलिए सौम्य व्यवहार रखें, खासकर महिला वर्ग से विवाद न होने पाए, वहीं महिला पक्ष को भी किसी के विवाद में बोलने से बचना चाहिए. ऑफिस के कार्यकुशलता में वृद्धि होती दिखाई दे रहीं है, लेकिन उच्चाधिकारियों का व्यवहार आपके लिए कुछ कठोर हो सकता है.सोना -चांदी का कारोबार करने वालों को आज कुछ मंदी का सामना करना पड़ेगा. हेल्थ लगभग सामान्य रहने वाली है, लेकिन वाहन चलाते समय अलर्ट रहे, चोट-चपेट की आशंका बनी हुई है. घर परिवार में किसी के बिगड़े स्वास्थ्य को लेकर परेशान हो सकते हैं, उनके साथ समय व्यतीत करें.

Government Pension Scheme: बड़ी खबर! पेंशन को लेकर सरकार ने जारी किए नए नियम, आपका जानना है बेहद जरूरी

कर्क– आज के दिन आलस्य घेर सकता है या कोई ऐसी घटना हो सकती है जिसको सुनकर मन खराब हो जाए, इससे बिल्कुल भी परेशान न होते हुए दिन की शुरुआत करें. ऑफिस के उन पेंडिंग कामों को निपटा सकते हैं, जो काफी लंबे समय से आप करने को सोच रहे थे. रियल स्टेट से संबंधित कारोबार करने वालों को लाभ मिलने की संभावना है. विद्यार्थियों का पढ़ाई के प्रति अरुचि उनका ध्यान भटका सकती है. स्वास्थ्य में बाहरी खान-पान इंफेक्शन करने के फिराक में है, इससे बचने में ही समझदारी है. कई क्षेत्रों में खर्च बढ़ने की आशंका है, घर के इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब हो सकते हैं.

सिंह– आज का दिन आर्थिक दृष्टि से आपके लिए बहुत अच्छा साबित होगा. निवेश करने वालों के लिए समय उपयोग चल रहा है. कर्मक्षेत्र में  ट्रांसफर की बात चल रही है तो आज आपको शुभ समाचार मिल सकता है. यदि नया व्यापार करने के लिए सोच रहे हैं, तो भी शुरु कर सकते हैं. युवाओं को शांत रहकर चीजों को समझना होगा. यदि किसी बीमारी के चलते डॉक्टर ने  आपको परहेज के लिए बताया है तो इस बात पर अत्यधिक ध्यान रखने की जरूरत है. घर परिवार में अपनों की बातों को पॉजिटिविटी के साथ समझना होगा. पैतृक संपत्ति के लिए विवाद करना बेवकूफी साबित होगा.

कन्या– आज के दिन किस्मत और परिश्रम दोनों का फल प्राप्त कर पाएंगे. ऑफिशियल कार्यों में अपनी लगन को दिखाने का यह सही समय है, सहकर्मियों की मदद भी करनी पड़ सकती है, ऐसे में उन्हें न कह कर निराश न करें.  बड़े व्यापारी  निर्णय लेने में धैर्य बनाए रखें नहीं तो धन की हानि हो सकती है.विद्यार्थी वर्ग को कार्यों में अधिक फोकस बढ़ाना होगा. युवाओं को वरिष्ठ उसे सराहना मिलेगी. हेल्थ में आज हार्मोंश डिसऑर्डर को लेकर महिलाओं को सजग रहने की सलाह दी जाती है. माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. शारीरिक रूप से उनके लिए समय ठीक नहीं चल रहा है. 

Free Silai Machine Yojana: फ्री में सिलाई मशीन चाहिए? महिलाओं को मिल रहा है ये सुनहरा मौका, जानिए कैसे करें अप्लाई

तुला– आज के दिन इधर उधर की बातों के बजाय सिर्फ काम पर ध्यान देना चाहिए. आर्थिक मामलों को लेकर गंभीर रहें, ऐसे में अनावश्यक खर्च परेशान कर सकते हैं. ऑफिस में जहां एक ओर मान-सम्मान बढ़ेगा तो वहीं दूसरी ओर नई ज़िम्मेदारियां भी उठानी पड़ सकती है. खाद्य पदार्थ का कारोबार करने वालों को आर्थिक नुकसान हो सकता है, साथ ही छोटे व्यापारी वर्ग नये सम्पर्कों का लाभ उठाने का प्रयास करेंगे. हेल्थ में जो लोग पिछले दिनों बीमार चल रहे थे उनको आज से थोड़ा आराम मिलना शुरू हो जाएगा. घर की साज-सज्जा के लिए कारगर कदम उठाए. इंटीरियर भी चेंज करना बेहतर विकल्प हो सकता है.

वृश्चिक– आज के दिन कामकाज में अति आत्मविश्वास भूलकर न दिखाएं. महत्वपूर्ण काम करते हुए दिल के साथ दिमाग को भी फोकस करने की जरूरत होगी. तनाव से खुद को दूर रखें और जल्दबाजी में फैसला न लें. टारगेट बेस्ड काम करते हैं तो ऐसे कामों को प्राथमिकता दें, जिनसे आपको अधिक लाभ की संभावना हो. कारोबार से जुड़े लोग सहयोगी या कर्मचारी से अच्छे से पेश आएं, व्यर्थ की बहसबाजी शर्मिंदगी महसूस करा सकती है. स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों में अधिक तनाव की जरूरत नहीं है. जीवनसाथी या पार्टनर का भरोसा जीतकर काम करें. रिश्ते में मजबूती लाने के लिए खुद को शांत और केयरिंग बनाएं.

धनु– आज के दिन  सभी कार्य मन लगाकर करने होंगे. किसी से भी आवश्यकता से अधिक अपेक्षाएं न रखें. नहीं तो यह आपके दुख का कारण बन सकता है.तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोगों को लाभ मिलने की संभावना  दिखाई दे रही है. व्यापारी वर्ग जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें, साथ ही व्यवसाय में अपेक्षित लाभ न मिलने से निराशा उत्पन्न हो सकती है.  इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के प्रयोग सफल होंगे.  बदलते मौसम के कारण स्वास्थ्य में कुछ नरमी रह सकती है. घर में पौधे लगाएं व उनकी देख-रेख करने की जिम्मेदारी खुद लें. जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने से पीछे न हटे.

काम की बात: बिना डेबिट कार्ड के बैंक ऑफ बड़ौदा के ATM से निकालें पैसा, ऐप से बनेगी बात

मकर– आज के दिन ईश्वर के प्रति आस्था व विश्वास और अधिक बढ़ाना है. मानसिक तौर पर मजबूत रहें, इससे स्थितियाँ आपके पक्ष में होती नजर आएगी. ऑफिस में कार्य के अच्छे प्रदर्शन के चलते बॉस आपसे प्रसन्न रहेंगे, साथ ही कोई नई जिम्मेदारी भी सौंप सकते हैं. मेडिकल से संबंधित कारोबार करने वालों को लाभ मिलने की संभावना दिखाई दे रही है. स्वास्थ्य में हृदय रोगियों को सचेत रहना होगा, अधिक चिकनाई युक्त भोजन के सेवन से भी बचना चाहिए. घरेलू माहौल यदि अशांत हैं तो सभी को प्रसन्न रखने की जिम्मेदारी आपको लेनी होगी.वरिष्ठ लोगों से महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हो सकती है.

कुंभ– आज के दिन किसी भी परिस्थिति से लड़ने लायक मानसिकता से खुद को लैस करना होगा. मन में आलस्य और विलासिता की ओर झुक सकता है. नौकरी और कारोबार में भी प्रदर्शन अच्छा होगा. इससे बॉस और मालिक के विश्वासपात्र बनने का मौका मिलेगा. भाग्य में बढ़ोतरी से प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा. बड़े ग्राहकों के साथ कारोबारियों को छोटी-छोटी बातों को लेकर कहासुनी से बचने की जरूरत है. स्टॉक और गुणवत्ता बढ़ाने की प्लानिंग करनी होगी. स्वास्थ्य संबंधी  दिक्कतें होने की आशंका हैं, अचानक पेट में दर्द भी हो सकता है. आर्थिक परेशानियों से बचने के लिए रास्ते खोजने होंगे, परिवार की मदद से आप राहत पा सकेंगे.     

मीन– आज के दिन मन को शांत रखें, वहीं दूसरी ओर कुछ नकारात्मक प्रवृत्ति के लोग मानसिक पटल पर हावी ना हो इस बात का ध्यान रखना होगा. कर्मक्षेत्र में आपके काम बनेंगे क्योंकि ग्रहों की स्थिति भाग्य को मजबूत कर रही है. यदि आप विदेशी कंपनियों से जुड़े हैं तो भविष्य के कार्य योजनाओं के लिए मीटिंग का दौर चल सकता है. धातुओं से जुड़े कारोबार में वृद्धि जरूर है, लेकिन सौदे में सतर्कता रखनी चाहिए नहीं तो घाटा होते देर नहीं लगेगी.  माइग्रेन के रोगी परेशान हो सकते हैं, लेकिन डॉक्टर की सलाह से दवाएं खाएं. घर में अपनों का साथ पाने के लिए निरंतर प्रयास करना होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top