All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market Updates: ग्लोबल मार्केट के म‍िले-जुले संकेत से ग‍िरकर खुले शेयर बाजार, न‍िफ्टी भी कमजोर

stock_market

Share Market : लगातार चार द‍िन तेजी के साथ बंद होने के बाद घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को ग‍िरावट देखी गई. हालांक‍ि दूसरी तरफ ग्‍लोबल मार्केट में गुरुवार को म‍िला-जुला रुख रहा.

ये भी पढ़ेंIndian Railways: ट्रेन से सफर का अचानक बदल गया प्लान? अब बिना टिकट कैंसिल किए चेंज करें यात्रा की डेट

Stock Market Updates: ग्‍लोबल मार्केट से म‍िले-जुले संकेत म‍िलने के बीच गुरुवार को शेयर बाजार लाल न‍िशान के साथ खुला. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों ने गिरकर कारोबार शुरू क‍िया. 30 अंक वाला सेंसेक्‍स ग‍िरकर 55,391.93 अंक पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी मामूली तेजी के साथ 16,523.55 पर खुला. लेक‍िन बाद में इसमें भी ग‍िरावट देखी गई. प्री-ओपन सेशन के दौरान सेंसेक्‍स के 30 में से 18 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए.

न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्सकारोबारी सत्र के दौरान गुरुवार को न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स में INDUSIND BANK, HINDALCO, ITC, UPL और ADANI PORTS रहे. वहीं टॉप लूजर्स की बात करें तो WIPRO, KOTAK BANK, HDFC LIFE, SBI LIFE और BAJAJ FINANCE रहे.

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत
दूसरी तरफ ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिले हैं. अमेरिकी बाजार पर नजर डालें तो डाओ जोंस 300 अंक के दायरे में कारोबार के बाद 50 अंक चढ़कर बंद हआ. Nasdaq की बात करें तो यह 1.6 प्रत‍िशत बढ़कर बंद हुआ. बेहतर नतीजों से Netflix में 7 प्रत‍िशत का उछाल देखा गया. बुधवार को FIIs ने कैश में 1781 करोड़ की खरीदारी की, जबकि DIIs ने कैश में 230 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

ये भी पढ़ें– ATM से निकलेगा गेहूं-चावल, राशन के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, जानें कैसे मिलेगी सुविधा

लगातार चौथे द‍िन तेजी के साथ बंद हुए शेयर बाजार
इससे पहले बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार चौथे द‍िन तेजी देखी गई. कारोबारी सत्र के अंत में 30 शेयर पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 629.91 अंक उछलकर 55,397.53 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 180.30 अंक मजबूत होकर 16,520.85 अंक पर बंद हुआ.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top