All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railways: यात्रीगण ध्‍यान दें, वाराणसी एक्‍सप्रेस की अभी नहीं होगी बहाली, 9 अगस्‍त तक रहेगी कैंस‍िल, जानें वजह

Indian Railways: लखनऊ ड‍िव‍िजन (Lucknow Division) पर बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद रेल सेक्शन के अकबरपुर-कटहरी-गोशाईगंज स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य क‍िया जा रहा है. इसके ल‍िए रेलवे ने ट्रेफ‍िक ब्लॉक लेने की घोषणा की है ज‍िसकी वजह से ट्रेनों की आवाजाही अब 8 अगस्‍त तक प्रभाव‍ित रहेगी. इससे यात्र‍ियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें कई बैंक खाते रखने के क्‍या हैं नफा-नुकसान, कितने खाते हैं पर्याप्‍त, समझें एक्‍सपर्ट का नजरिया

नई द‍िल्‍ली. उत्तर रेलवे (Northern Railway) के लखनऊ ड‍िव‍िजन (Lucknow Division) पर बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद रेल सेक्शन के अकबरपुर-कटहरी-गोशाईगंज स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य क‍िया जा रहा है. इसके ल‍िए रेलवे ने ट्रेफ‍िक ब्लॉक लेने की घोषणा की है ज‍िसकी वजह से रूट पर कई रेलसेवाओं की आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी. इससे यात्र‍ियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के मुताब‍िक इन स्‍टेशनों के बीच रेललाइन दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री नान इंटरलॉक एवं नॉन-इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण निरस्त 14213/14214 वाराणसी-गोण्डा-वाराणसी एक्सप्रेस पुन: संचलन 01/02 अगस्त से करने की सूचना दी गयी थी. लेक‍िन अब इसको न‍िरस्‍त कर आगे बढ़ाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें– Gold Price Today : चांदी 1,200 रुपये महंगी, सोना भी चढ़कर 51 हजार के करीब, चेक करें आज कितना है 10 ग्राम गोल्‍ड का रेट?

रेलवे प्रशासन द्वारा 14213 वाराणसी-गोण्डा एक्सप्रेस का पुर्न संचलन 01 अगस्त, 2022 के स्थान पर 08 अगस्त, 2022 से किया जायेगा. इसी प्रकार 14214 गोण्डा-वाराणसी एक्सप्रेस का पुर्न संचलन 02 अगस्त, 2022 के स्थान पर 09 अगस्त, 2022 से किया जायेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top