All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Petrol Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम घटे या बढ़े? देखें अपने शहर में तेल के लेटेस्ट रेट

Petrol-Diesel Price Today: लगभग दो महीने से पेट्रोल-डीजल के रेट में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया है . हालांक‍ि क्रूड ऑयल में उठा-पटक के बीच एक्सपर्ट्स का मानना है क‍ि आने वाले समय में तेल के दाम में कमी आ सकती है. आइये जानते हैं आज के लेटेस्ट रेट्स.

ये भी पढ़ें– GST Slab Rate : लोगों को मिल सकती है बड़ी राहत, खत्म हो सकता है 12% का GST स्लैब, मीटिंग में मिल सकती है मंजूरी

Petrol-Diesel Price Today 3rd August 2022: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती महंगाई पिछले 70 दिनों से थमी हुई है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज (4 अगस्त) को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. गौरतलब है कि आखिरी बार केंद्र की मोदी सरकार ने 21 मई को पेट्रोल-डीजल के पर एक्साइड ड्यूटी कम की थी. इसके बाद देशभर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया. हालांकि इसके बाद कई राज्य सरकारें भी पेट्रोल डीजल पर वैट कम किया, जिसके बाद इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कमी आई.

ये भी पढ़ें– RBI MPC Meeting जारी, नीतिगत दरों में बढ़ोतरी के आसार, 5 अगस्‍त को आएगा फैसला

क्या हैं आज के दाम? (Petrol-Diesel Price on 4 August)
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
– बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
– भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर

ऐसे जानें अपने शहर के रेट

अगर आप भी पेट्रोल-डीजल के रेट चेक करना चाहते हैं तो आसानी से घर बैठे कर सकते हैं. दरअसल, पेट्रोल-डीजल का लेटेस्‍ट रेट चेक करने के ल‍िए तेल कंपन‍ियां SMS के माध्‍यम; से रेट चेक करने की फैसेल‍िटी देती हैं. रेट चेक करने के लिए इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा. एचपीसीएल (HPCL) के कस्‍टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर और बीपीसीएल (BPCL) कस्‍टमर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर SMS करें.

CNG हुई महंगी

एक और जहां पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं, वहीं कुछ जगहों पर सीएनजी के रेट में बढ़ोतरी हुई है. यूपी की राजधानी लखनऊ में भी सीएनजी के दाम बढ़ गए हैं. इसके अलावा मुंबई में में भी सीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. 

घाटे में तेल बेच रही IOC

एक तरफ लोग पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत से परेशान हैं, और दूसरी तरफ तेल कंपनियों का कहना है कि वे घाटे में हैं. देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) घाटे में तेल बेच रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, IOC ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में पेट्रोल 10 रुपये प्रति लीटर के नुकसान पर बेचा है, जबकि डीजल की बिक्री पर कंपनी को प्रति लीटर 14 रुपये का नुकसान हुआ है. ऐसे में, कंपनी को सवा दो साल में पहली बार किसी तिमाही में नुकसान उठाना पड़ा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top