All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Post Office की ये 4 बचत योजनाएं कराएंगी मोटी कमाई, सालाना मिलता है 7.6 फीसदी तक ब्याज

post_office

Post Office Saving Schemes: छोटी और लंबी अवधि के लिए डाकघर की बचत योजनाएं हमेशा से निवेश का एक बेहतर विकल्प रही हैं. इन योजनाओं में ब्याज दरें तिमाही आधार पर तय होती हैं, साथ ही सुरक्षा के साथ-साथ गारंटीड रिटर्न मिलता है. इनमें सुकन्या समृद्धि योजना, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट और किसान विकास पत्र जैसी लोकप्रिय योजनाएं शामिल हैं.

नई दिल्ली: पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाएं (Post Office Saving Schemes) हमेशा से लोगों की पसंद और निवेश का एक उम्दा विकल्प रही है. इसकी वजह है बेहतर रिटर्न और पैसों की सुरक्षा. क्योंकि पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम में किया जाने वाला इन्वेस्टमेंट एकदम सुरक्षित होता है और इन योजनाओं में ब्याज दरें तिमाही आधार पर तय होती हैं. आइये जानते हैं पोस्ट ऑफिस की उन बेहतरीन बचत योजनाओं के बारे में जिनमें निवेश करके आप अच्छा रिटर्न पा सकते हैं.

ये भी पढ़ें– LIC बीमा पॉलिसी पर भी मिलता है लोन का फायदा, कम ब्‍याज में हो जाएगा काम, जानें नियम और प्रॉसेस

सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना पोस्ट ऑफिस की एक शानदार स्कीम है जो कि बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए बनाई गई है. 10 साल से कम उम्र की बच्ची के नाम पर यह अकाउंट पोस्ट ऑफिस या अर्थराइज्ड बैंक में खुलवाया जा सकता है. इस स्कीम में फिक्स डिपॉजिट की तुलना में 7.6 फीसदी का वार्षिक ब्याज मिलता है, साथ ही आयकर लाभ का फायदा भी उठाया जा सकता है.

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम
वरिष्ठ नागरिकों के लिए गारंटीड इनकम के लिए पोस्ट ऑफिस की बेहतरीन योजना है सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम. इस योजना में ब्याज की दर सालाना 7.4% है. स्कीम का मैच्योरिटी टाइम 5 साल है और इसमें अधिकतम 15 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है. इस योजना में एकमुश्त पैसा देना होता है. सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम के तहत 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोग खाता खुलवा सकते हैं, साथ परिपक्वता के बाद भी अकाउंट को तीन साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें– LIC Scheme: एलआईसी का शानदार प्लान, सिर्फ एक बार जमा करें पैसा, जिंदगीभर खाते में आएंगे 50,000 रुपये

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
डाकघर की इस बचत योजना में सालाना 6.8 फीसदी का ब्याज मिलता है. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में गारंटीड रिटर्न होता है और इसकी अवधि 5 साल होती है. इस अकाउंट में न्यूनतम 100 रुपये का निवेश किया जा सकता है जबकि अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं होती है. नेशनल सेविंग स्कीम में आयकर अधिनियम के सेक्शन 80C के तहत टैक्स में छूट मिलती है.

किसान विकास पत्र
पोस्ट ऑफिस के किसान विकास पत्र पर भी गारंटीड रिटर्न मिलता है. इस स्कीम में निवेश करने पर ग्राहकों को सालाना 6.9 प्रतिशत ब्याज मिलता है. योजना की परिपक्वता अवधि 14 महीने है. इसमें निवेश की न्यूनतम राशि एक हजार है जबकि अधिकतम की कोई सीमा नहीं है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top