All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

अब क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करने पर मिलेगा फिक्स ब्याज, 14 फीसदी रिटर्न कमाने का अच्छा मौका

cryptocurrency

क्रिप्टो स्टार्टअप वीट्रेड ने बताया कि यूजर्स जैसे ही वीसेव प्लेटफॉर्म के जरिए से क्रिप्टोकरेंसी खरीदते हैं, उस दिन के से ही उन्हें एवरेज बैलेंस के आधार पर ब्याज मिलना शुरू हो जाता है.

नई दिल्ली. बेंगलुरु बेस्ड क्रिप्टो स्टार्टअप वीट्रेड ने ‘वीसेव’ (weSave) एप लॉन्च किया है. यह एक ऐसी सुविधा, जो यूजर्स को क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने पर एक फिक्स ब्याज देगी. कंपनी ने कहा कि यूजर्स हर साल 14% फीसदी तक ब्याज का फायदा उठा सकते हैं. यह ब्याज रोज खाते में जमा होगा. इसके अलावा यह ब्याज टीडीएस मुक्त होगा और इसमें लॉक-इन टाइम नहीं होगा.

ये भी पढ़ें – इंश्‍योरेंस खरीदना होगा सस्‍ता! ई-पॉलिसी पर जल्‍द मिलना शुरू हो सकता है डिस्‍काउंट, IRDAI ने कही ये बात

क्रिप्टो स्टार्टअप वीट्रेड ने बताया कि यूजर्स जैसे ही वीसेव प्लेटफॉर्म के जरिए से क्रिप्टोकरेंसी खरीदते हैं, उस दिन के से ही उन्हें एवरेज बैलेंस के आधार पर ब्याज मिलना शुरू हो जाता है. इस ब्याज को यूजर के पोर्टफोलियो में डेली बेसिस पर जमा किया जाता है. कोई लॉक-इन अवधि नहीं होने के कारण उपयोगकर्ता अपनी सुविधा के अनुसार अपना निवेश निकाल सकते हैं.

यूजर्स को मिलेगा 14% का फिक्स रिटर्न
कंपनी ने बताया कि इसके जरिए कमाए गए ब्याज पर कोई टीडीएस लागू नहीं होता है और यूजर्स को टीडीएस शुल्क को कवर करने के लिए बिक्री के पॉइंट पर कैशबैक भी मिलता है. कंपनी ने आगे बताया कि यूजर्स शुरुआत में पहले दो महीनों के लिए 14% और बाद में 12% के फिक्स रिटर्न का लाभ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें – व्यापारियों के लिए खुशखबरी! रुपे क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पर इतने तक के लेनदने करने पर नहीं लगेगा कोई शुल्क

सुरक्षित रहेगा पैसा
WeTrade के फाउंडर और सीईओ प्रशांत कुमार ने कहा, “नया WeSave फीचर प्लेटफॉर्म के लिए एक निश्चित अंतर है. यह अपनी तरह की पहल प्लेटफॉर्म है, जो यूजर को उनके क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट पर ब्याज प्राप्त करने का अवसर देता है. हमारा प्रयास हमेशा अच्छा रिटर्न और उद्योग के पहले उपहार प्रदान करना है. कंपनी ने का कहना है कि वीसेव में ग्राहक संपत्ति सुरक्षित बनाए रखने के लिए सुरक्षा के उच्चतम स्तर को बनाए रखते हैं.”

इसी साल शुरू हुई है कंपनी
WeTrade की स्थापना 2022 में प्रशांत कुमार द्वारा की गई थी, जो एक टेक्नोलॉजी दिग्गज थे, जिन्होंने फ्लिपकार्ट होलसेल के लिए इंजीनियरिंग का नेतृत्व किया था. कंपनी ने फ्लिपकार्ट के पूर्व सीटीओ रवि गरिकीपति को अपने निदेशक मंडल में नियुक्त किया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top