All for Joomla All for Webmasters
समाचार

IMD Weather Updates: कूलर-पंखा सब फेल, बिहार-यूपी, बंगाल, ओडिशा में बरस रही आग, दक्षिण में हालात और खराब

Weather Update Today: देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में भीषण गर्मी पड़ने लगी है. सुबह से ही ऐसा लगता है जैसे आसमान से आग बरस रही हो. इससे सामान्‍य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. सुबह 9-10 बजे से ही चहल-पहल कम हो जाती है.

नई दिल्‍ली. गर्मी के मौसम ने तल्‍ख तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. उच्‍च पर्वतीय इलाकों को छोड़ दिया जाए तो देश का अधिकांश हिस्‍सा इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. बंगाल से लेकर ओडिशा, बिहार, उत्‍तर प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक जैसे राज्‍यों में लगातार बढ़ते तापमान ने जीना मुहाल कर दिया है. हालात ऐसे बन गए हैं कि लोग घरों से बाहर निकलने से भी परहेज करने लगे हैं. बच्‍चे और बुजुर्ग को तो अतिरिक्‍त सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है. सुबह 10 बजे के बाद से ही सूरज दादा अपना तेवर दिखाना शुरू कर देते हैं. दोपहर होने से पहले ही गर्म हवा चलने लगती है, जिससे लू जैसे हालात बन जाते हैं.

ये भी पढ़ेंटोल प्लाज़ा पर इन लोगों को मिलेगा स्पेशल डिस्काउंट, कुछ ही दिनों में सरकार बदल देगी ये नियम

देश के पूर्वी, उत्‍तरी और दक्षिणी हिस्‍से में तापमान लगातार बढ़ रहा है. औसत तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. ओडिशा में तो पारा 44 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. इससे इंसानों के साथ ही अन्‍य जीव-जंतुओं की परेशानियां भी बढ़ गई हैं. लोग जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं. आमलोगों को घर से बाहर निकलने पर पूरी सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. छाता और पानी साथ में लेकर कहीं भी जाने की हिदायत दी जा रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही इस बार ज्‍यादा गर्मी पड़ने की संभावना जता दी थी, ऐसे में स्‍थानीय प्रशासन के साथ ही स्‍वास्‍थ्‍य विभाग भी सतर्कता बरत रहा है. लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है, ताकि उन्‍हें हीट-वेव की चपेट में आने से बचाया जा सके.

ये भी पढ़ेंLIC ने 16 सरकारी कंपनियों से निकाला पैसा, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा इनमें से किसी में पैसा? देखिए लिस्ट

ओडिशा में 44 डिग्री के करीब पहुंचा तापमान
ओडिशा, बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे राज्‍य प्रचंड गर्मी की चपेट में हैं. ओडिशा के बारीपाड़ा में तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं, तेलंगाना के खम्‍मम में तापमान 43.4 सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बिहार के सुपौल भी भीषण गर्मी की चपेट में है. यहां का पारा 40.6 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के मालदा में तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि डायमंड हार्बर का तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

ये भी पढ़ेंInflation in India: भारत में कब कम होगी महंगाई? आरबीआई की मेंबर ने किया खुलासा…

दिल्‍ली-हरियाणा का मौसम
दिल्‍ली-NCR में भी तापमान बढ़ने लगा है. दिल्‍ली के साथ ही हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश और विदर्भ में भी पारा ऊपर चढ़ने लगा है. अधिकांश जगहों पर हीट-वेव जैसे हालात हैं, जबकि कुछ जगहों पर सीवियर हीट-वेव के हालात पैदा हो गए हैं. बता दें कि ओडिशा में 15 अप्रैल और गंगीय पश्चिम बंगाल में 17 अप्रैल से ही हीट-वेव की स्थिति है. वहीं, आंध्र प्रदेश के रायलसीमा, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में भी भीषण गर्मी पड़ रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top