All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

Interior Designer Course: इंटीरियर डिजाइनर बनकर संवार सकते हैं अपना करियर, जानें क्या है स्कोप

वक्त के साथ-साथ कई ऐसे क्षेत्र (Career Option) हैं जो उभर कर बाहर आ रहे हैं. इन्ही ट्रेंडिग और बेहतर करियर ऑप्शन में से एक हैं इंटीरियर डिजाइनर.

Interior Designer: आज-कल के युवा अपने करियर को बेहतर बनाने की तलाश में लगे हुए हैं.12वीं तक तो हर स्टूडेंट्स को पता होता है लेकिन, उसके बाद क्या करना है ये जानने के लिए हर किसी से सलाह लेने लगते हैं. कुछ लोग सिंपल ग्रेजुएशन कर लेते हैं तो कुछ लोग अपन पसंद के हिसाब से वोकेशनल कोर्स कर लेते हैं. हर किसी के मन में कुछ न कुछ बनने की चाह तो होती ही है लेकिन ये भी देखना होता है कि आगे का करियर कैसे होगा. लाइफ में किस क्षेत्र में क्या स्कोप है. वक्त के साथ-साथ कई ऐसे क्षेत्र (Career Option) हैं जो उभर कर बाहर आ रहे हैं. इन्ही ट्रेंडिग और बेहतर करियर ऑप्शन में से एक हैं इंटीरियर डिजाइनर.

इंटीरियर डिजाइनर बनने के लिए कौन सा कोर्स करें

अगर आप 12वीं पास कर चुके हैं तो आप आसानी से ये कोर्स कर सकते हैं. कोर्स पूरा होने के बाद एंटीरियर डिज़ाइन कंपनी में इंटर्नशिप करें. काम सीखने के बाद कोर्स के बाद एंटीरियर डिज़ाइन कंपनी में नौकरी कर सकते हैं.  इंटीरियर डिज़ाइनर के असिस्टेंट के रूप में काम करें. अपनी स्किल को जितना हो सके बेहतर बनाएं. इस क्षेत्र में क्रिएटिविटी की जरूरत होती है, आप जितना अच्छा काम करेंगे आपके लिए उतने ही रास्ते खुलते जाएंगे. आज कल हर घर ऑफिस, कैफे सभी बेहद ही खूबसूरत तरीके से डिजाइन किया जाता है. दिन पर दिन इनकी डिमांड बढ़ती ही जाती है. 

इंटीरियर डिजाइनर का क्या काम है

इंटीरियर डिजाइनर का मेन काम प्लानिंग करना है एक नया खूबसूरत डिजाइन बनाना है. घर ऑफिश बिल्डिंग की सजावट का काम करना होता है. इंटीरियर डिजाइनर को कॉन्ट्रैक्टर, आर्किटेक्ट व इंजीनियर समेत अनेक पेशे के लोगों के साथ मिलकर काम करना होता है. ताकि वह यह तय कर सके कि डिजाइनिंग का काम अच्छे से हो रहा है. इंटीरियर डिजाइनर की सलाह की भी कीमत होती है. आज-कल हर कोई अपने घर को सजाकर रखना पसंद करते हैं. 

12वीं के बाद अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम

  • बैचलर ऑफ फ़ाइन आर्ट्स इन इंटीरियर डिज़ाइन
  • बैचलर ऑफ अप्लाइड साइंस (इंटीरियर आर्किटेक्चर)
  • बैचलर ऑफ इन्वायरमेंटल डिज़ाइन स्टडीज
  • बैचलर ऑफ इंटीरियर डिज़ाइन (ऑनर्स)
  • बीए (ऑनर्स) इंटीरियर एंड स्पेशल डिज़ाइन
  • बी एससी (ऑनर्स) इंटीरियर आर्किटेक्चर एंड प्रॉपर्टी डवलपमेंट
  • बैचलर ऑफ डिज़ाइन इन इंटीरियर आर्किटेक्चर (ऑनर्स)
  • बैचलर ऑफ डिज़ाइन-इंटीरियर डिज़ाइन एंड इन्वायरमेंट्स
  • बैचलर ऑफ साइंस इन होम फर्निशिंग मर्चन्डाइज़िंग
  • बैचलर ऑफ बिल्ट इन्वायरमेंट (इंटीरियर आर्किटेक्चर)
  • बी एससी (ऑनर्स) आर्किटेक्चरल टेक्नोलॉजी एंड डिज़ाइन
  • ऑनर्स बैचलर ऑफ क्राफ्ट एंड डिज़ाइन (फर्नीचर)

कोर्स करने के बाद क्या होगी सैलरी?

कोर्स पूरा करने के बाद उम्मीदवारों को एक पोर्टफोलियो बनाना होता है. इसके लिए उम्मीदवारों को पढ़ाई के दौरान किए गए कार्यों का संग्रह होता है. ऐसी कई कंपनियां हैं जो इंटीरियर डिजाइनर को नौकरी देती है. जैसे ला सोरोगीका, आमिर एंड हमीदा, डिजाइन क्यूब, राजा ऐडेरी, मॉर्फ डिजाइन, एंड रूपा इंटीरियर कॉन्सेप्ट्स, मैप्स ऑफ इंडिया, द कारिघर्स, आर्किटेक्ट

इस क्षेत्र में बैचलर डिग्री पूरी करने के बाद नौकरी शुरू करने वाले विद्यार्थियों को 93,000 INR से 6,00,000 INR प्रति वर्ष का शुरुआती पैकेज मिलता है. अगर आपके पास अनुभव है तो इंटीरियर डिज़ाइनर 10-15 लाख प्रति वर्ष तक की कमाई कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top