All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

टाटा खोलने जा रही है नौकरियों का पिटारा, आईफोन के कॉम्पोनेंट बनाने के लिए 45,000 लोगों को करेगी भर्ती

इस फैक्ट्री में अभी करीब 10,000 श्रमिक काम करते हैं और इनमें से अधिकांश महिलाएं ही हैं. इस प्लांट में आईफोन की केसिंग (उसका ऊपरी ढांचा) तैयार की जाती है.

नई दिल्ली. टाटा समूह दक्षिणी भारत में अपने इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री में करीब 45,000 महिला श्रमिकों को रोजगार देने की योजना बना रहा है. कंपनी अगले 18 से 24 महीनों में यह लक्ष्य पूरा करना चाह रही है. बता दें कि टाटा ग्रुप की इस फैक्ट्री में आईफोन के कॉम्पोनेंट तैयार किए जाते हैं. कंपनी ऐसा ऐपल इंक से और अधिक व्यापार हासिल करने की मंशा से कर रही है.

ये भी पढ़ें– खुशखबरी! बढ़ सकती है Retirement की उम्र और Pension की राशि, सरकार ने बनाई योजना

इस फैक्ट्री में अभी करीब 10,000 श्रमिक काम करते हैं और इनमें से अधिकांश महिलाएं ही हैं. इस प्लांट में आईफोन की केसिंग (उसका ऊपरी ढांचा) तैयार की जाती है. बता दें कि ऐपल चीन के बाहर अन्य देशों में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग को और अधिक बढ़ाने का प्रयास कर रही है. टाटा उन भारतीय कंपनियों में शामिल हैं जो मैन्युफैक्चरिंग के लिए ऐपल के सामने विकल्प पेश कर रही हैं.

औसत वेतन से 40 अधिक सैलरी
तमिलनाडु स्थित इस प्लांट में सितंबर में लगभग 5,000 महिलाओं को नौकरी पर रखा गया था. यहां इन्हें 16000 रुपये का मासिक वेतन दिया जाता है जो भारत में इस तरह के कार्य में लगे श्रमिकों के औसत वेतन से 40 फीसदी अधिक है. इसके अलावा इस प्लांट के अंदर इन्हें रहने व खाने की मुफ्त सुविधा दी जाती है. टाटा इनके प्रशिक्षण की भी योजना बना रही है.

ये भी पढ़ें– Demat Account में भी हो सकता है फ्रॉड, लालच में ये काम भूलकर भी ना करें

चीन में कारोबार घटाने का प्रयास कर रही ऐपल
इस मामले में अभी दोनों ही कंपनियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि, ये बात अब जाहिर हो चली है कि ऐपल चीन में कारोबार को घटाने का प्रयास कर रहा है. दरअसल, केवल ऐपल ही नहीं अन्य कई कंपनियां ऐसा कर रही हैं. कोविड-19 के दौरान वहां लगे सख्त लॉकडाउन की वजह से वहां आपूर्ति श्रृंखला बड़े पैमाने पर बाधित हो रही है. इसके अलावा अमेरिका और चीन के बीच तनाव भी इसे कुछ हद तक हवा दे रहा है. इसलिए अमेरिका कंपनियां भारत और फिलिपींस को विकल्पों के रूप में देख रही हैं.

टाटा और विस्ट्रॉन का गठजोड़
खबरों के अनुसार, आईफोन का उत्पादन करने वाली विस्ट्रॉन और टाटा ग्रुप भारत में इसका निर्माण शुरू करने के लिए जॉइंट वेंचर (जेवी) बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं. भारत में फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन कार्प और पेगाट्रॉन कार्प आईफोन का निर्माण करते हैं. पिछले कुछ समय से यहां इन्होंने आइफोन का आउटपुट बढ़ा दिया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top