All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Adani की इस कंपनी के न‍िवेशकों की बल्‍ले-बल्‍ले, जबरदस्‍त मुनाफे के बाद शेयर ने पकड़ी रफ्तार

APSEZ: कंपनी को हुए जबरदस्‍त मुनाफे के बाद इसके शेयर में दो प्रत‍िशत से ज्‍यादा की तेजी आई और यह शेयर चढ़कर 840.90 रुपये पर पहुंच गया.

Adani Ports and SEZ Ltd: अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी व‍िल्‍मर (Adani Wilmar) हो या कोई और न‍िवेशकों को अच्‍छा र‍िटर्न दे रही हैं. अडानी ग्रुप की एक और कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (APSEZ) को स‍ितंबर में खत्‍म हुई त‍िमाही में जबरदस्‍त मुनाफा हुआ है. कंपनी को 1677.48 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है, जो क‍ि एक साल पहले की समान अवध‍ि से 68.5 प्रत‍िशत बढ़ा है.

ये भी पढ़ें– Electric Vehicles Costing: गडकरी के ऐलान से कार चलाने वालों की बल्‍ले-बल्‍ले, सुनकर खुशी से झूम उठे लोग

शेयर चढ़कर 840.90 रुपये पर पहुंचा
अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (APSEZ) को एक साल पहले की समान अवधि में 995.34 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था. कंपनी को हुए जबरदस्‍त मुनाफे के बाद इसके शेयर में दो प्रत‍िशत से ज्‍यादा की तेजी आई और यह शेयर चढ़कर 840.90 रुपये पर पहुंच गया. शेयर में प‍िछले पांच द‍िन के दौरान 4 प्रत‍िशत से ज्‍यादा की तेजी दर्ज की गई है. इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 987.85 रुपये और लो लेवल 651.95 रुपये है.

ये भी पढ़ें– RBI मॉनिटरी पॉलिसी से पहले इन 5 बैंकों ने MCLR बढ़ाया, जानिए अब कौन बैंक किस दर पर लोन दे रहा है

शेयर में 15 प्रत‍िशत का उछाल
APSEZ का रेवेन्यू जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में 33 प्रत‍िशत की उछाल के साथ 5210.8 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान अवधि में यह 3992.85 करोड़ रुपये रहा था. अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन के मुख्‍य कार्यपालक अध‍िकारी (CEO) करन अडानी ने बताया क‍ि मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही कंपनी के ल‍िए रिकॉर्ड हाफ ईयर है. इस साल अब तक अडानी पोर्ट्स के शेयर में 15 प्रत‍िशत का उछाल आया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top