All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Akasa Air ने शुरू की बेंगलुरु-पुणे के बीच डायरेक्ट फ्लाइट, 23 नवंबर से पैसेंजर भर सकेंगे उड़ान, जानें सभी डीटेल्स

Akasa Air Flights: अकासा एयर 23 नवंबर से बेंगलुरु से पुणे के बीच डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस शुरू करने जा रही है.

Akasa Air Flights: डोमेस्टिक फ्लाइट्स में अपनी सेवा को मजबूत करने के लिए अकासा एयर 23 नवंबर से बेंगलुरु से पुणे के लिए उड़ान को शुरू करेगी. इसके बाद अकासा एयर बेंगलुरु से 9 शहरों में अपनी सेवा दे रही है. बुधवार को जारी एक प्रेस रिलीज में अकासा एयर ने कहा कि नवंबर के अंत तक एयरलाइन लगभग 58 डेली फ्लाइट्स के साथ 400 वीकली फ्लाइट्स की उड़ानों के ऑपरेशन की उम्मीद है. बता दें कि अकासा एयर (Akasa Air Direct Flights) ने 7 अगस्त, 2022 को अपना ऑपरेशन शुरू किया है. 

ये भी पढ़ें– PM Kisan Yojana: सरकार ने शुरू की सख्‍ती, किसानों को लौटाने पड़ेंगे 12वीं किस्त के पैसे!

अकासा एयर की डायरेक्ट फ्लाइट

अकासा एयर (Akasa Air Flights) ने कहा कि पैसेंजर्स की बढ़ती मांग के कारण एयरलाइन ने बेंगलुरु और मुंबई के बीच कनेक्टिविटी 23 नवंबर से छठी और सातवीं आवृत्ति के साथ बढ़ाई जाएगी. इससे इस रूट पर डेली सर्विस की कुल संख्या सात हो जाएगी.

इन सात शहरों से है सर्विस

अकासा एयर (Akasa Air) 23 नवंबर से बेंगलुरु और पुणे के बीच अपनी सर्विस शुरू करने के बाद 26 नवंबर से इस रूट पर अपनी दूसरी फ्रीक्वेंसी शुरू करेगी. इन नई उड़ानों के साथ अकासा एयर अब बेंगलुरुसे सात शहरों मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली, चेन्नई, कोच्चि, गुवाहाटी और पुणे के लिए 20 डेली फ्लाइट्स की सर्विस देता है.

ये भी पढ़ें– Indian Railways: ट्रेन से सफर करने वालों के ल‍िए खुशखबरी, वंदेभारत के बाद कल से इस रूट पर चलेगी नई इंटरस‍िटी

Akasa Air

9 शहरों में है अकासा की सर्विस

अकासा एयर (Akasa Air non stop service) 9 शहरों – अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोच्चि, चेन्नई, मुंबई, दिल्ली, गुवाहाटी, अगरतला और पुणे में कुल 13 मार्गों के साथ अपने परिचालन को उत्तरोत्तर बढ़ा रही है. एयरलाइन ने 7 अगस्त को मुंबई से अहमदाबाद के लिए अपनी पहली उड़ान संचालित की.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top