All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PNB में है आपका खाता, तो घर बैठे एक मैसेज से हो जाएंगे कई काम, जानिए इस सर्विस का कैसे उठाया जा सकता है फायदा

Pnb

अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank -PNB) के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक अच्‍छी खबर है. पीएनबी से जुड़ी तमाम जानकारी प्राप्‍त करने के लिए आपको बार-बार ब्रांच के चक्‍कर लगाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे एक मैसेज के जरिए तमाम सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. दरअसल PNB अपने कस्‍टमर्स के लिए व्‍हाट्सएप मोबाइल बैंकिंग सेवा शुरू कर चुका है. इस सर्विस को एक्टिव करने के लिए आपको पीएनबी के Whatsapp नंबर को मोबाइल में सेव करना होगा और उस पर एक मैसेज भेजना होगा.

ऐसे उठाएं व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस का फायदा

ये भी पढ़ें– HDFC Bank FD Rates : एचडीएफसी बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में की 35 बीपीएस तक की बढ़ोतरी

अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक की व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस का फायदा उठाना चाहते है, तो आपको अपने मोबाइल में 9264092640 नंबर को सेव करना होगा और उस नंबर पर Hi का एक मैसेज भेजना होगा. इसके साथ ही आपकी व्‍हाट्सएप बैंकिंग सेवा शुरू हो जाएगी. लेकिन कस्टमर्स मैसेज भेजने से पहले एक बार देख लें कि Whatsapp पर PNB के प्रोफाइल के सामने ग्रीन टिक है या नहीं. ग्रीन टिक ये सुनिश्चित करने के लिए है कि आपने जो नंबर शेयर किया है, वो पीएनबी का आधिकारिक नंबर ही है.

ये भी पढ़ें– अब WhatsApp पर लिखें ‘Hey’ और चेक कर लें अपना क्रेडिट स्कोर- जानें इस सर्विस के बारे में

इन सर्विसेज का मिलेगा फायदा

व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस के जरिए पीएनबी के ग्राहक अपने खाते से जुड़ी बैलेंस की इन्‍क्‍वायरी घर बैठे ही कर सकते हैं. इसके अलावा अंतिम पांच ट्रांजेक्‍शन, स्‍टॉप चेक और चेक बुक रिक्‍वेस्‍ट आदि सर्विसेज का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा लोन स्‍कीम्‍स, इंटरेस्‍ट रेट्स, डिपॉजिट स्‍कीम्‍स, इंश्‍योरेंस प्‍लान्‍स आदि के बारे में पूछताछ की जा सकती है. पीएनबी की व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस एंड्रॉएड और iOS दोनों पर मौजूद है. 

ये भी पढ़ें– 870 रुपये का शेयर मिलेगा, 830 के भाव में! सरकार इस निजी बैंक में बेच रही है अपनी हिस्सेदारी, जानिए पूरा प्लान

नॉन कस्‍टमर्स के लिए भी है ये सुविधा

COMMENTS

Small Business Ideas: आजकल कईं लोग अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी की वजह से ऐसा कर नहीं पाते हैं। ऐसे में आपको इस बात पर विचार करना चाहिए कि आपके पास क्या विकल्प रह जाता है। अगर आप

ये भी पढ़ें– HDFC Bank FD Rates : एचडीएफसी बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में की 35 बीपीएस तक की बढ़ोतरी

हिम्मत करें, तो पांच लाख से कम रुपये में भी अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं। ऐसे में आपको नौकरी नहीं करनी पड़ेगी और आप खुद ही बॉस बन जाएंगे। यहां हम आपको पांच ऐसे बेहतरीन बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके लिए आपको पांच लाख से ज्यादा पैसे भी नहीं चाहिए होंगे।

ये भी पढ़ें– अब WhatsApp पर लिखें ‘Hey’ और चेक कर लें अपना क्रेडिट स्कोर- जानें इस सर्विस के बारे में

कंसल्टिंगअगर आपको किसी विशिष्ट विषय (जैसे व्यवसाय, सोशल मीडिया, मार्केटिंग, मानव संसाधन, नेतृत्व या संचार) के बारे में जानकारी है, या आपने इन सब्जेक्ट पर पढ़ाई तो की है, लेकिन नौकरी नहीं करना चाहते हैं तो अपनी नॉलेज का इस्तेमाल करें और एक परामर्श यानी कंसल्टेंट के तौर पर अपना काम शुरू करें। आप अपने दम पर एक कंसल्टिंग बिजनेस (Consulting Business) शुरू कर सकते हैं और फिर इस व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं। जब थोड़ा कमाने लग जाएं, तो अन्य सलाहकारों को भी नियुक्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें– 870 रुपये का शेयर मिलेगा, 830 के भाव में! सरकार इस निजी बैंक में बेच रही है अपनी हिस्सेदारी, जानिए पूरा प्लान

ऑनलाइन रिसेलिंगअगर आपको अच्छे कपड़ों का शौक है, तो आप इससे जुड़ा भी व्यवसाय खोल सकते हैं। एक ऑनलाइन रिसेलर बिजनेस शुरू करके आप कपड़ों की बिक्री का काम कर सकते हैं। हालांकि इसमें समय, डेडिकेशन और फैशन की नॉलेज की जरूरत होती है, लेकिन आप अपने व्यवसाय को एक साइड बिजनेस के तौर पर शुरू कर सकते हैं और बाद में इसे

ये भी पढ़ें– Drinik malware Alert: हो जाएंगे कंगाल! Mobile Banking करने वाले दें ध्यान

फुल टाइम व्यवसाय (Online Reselling) में बदल सकते हैं। कई लोग अपने कपड़ों को बेचने के लिए पॉशमार्क और मर्करी जैसी ऑनलाइन वेबसाइट्स का इस्तेमाल करते हैं, आप चाहें तो अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर भी ये काम कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें–Debit Card का झंझट खत्म! सीधे Aadhaar से करें UPI Payment

ऐसा नहीं कि पीएनबी की ये सुविधा केवल पंजाब नेशनल बैंक के कस्‍टमर्स के लिए ही है, जो इस बैंक के कस्‍टमर्स नहीं हैं, वो भी बैंक की तमाम सुविधाओं जैसे ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग, ऑफर्स, नजदीकी बैंक शाखा और एटीएम, लेटेस्‍ट इंटरेस्‍ट रेट्स आदि सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं. बैंक की व्‍हाट्सएप बैंकिंग सर्विस 24 घंटे जारी रहेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top