All for Joomla All for Webmasters
खेल

Craig Ervine-Sikandar Raza: जिम्बाब्वे के कप्तान ने साथी खिलाड़ी को किया अपना वादा निभाया… एक या दो नहीं, 3 घड़ियां गिफ्ट की

Craig Ervine-Sikandar Raza T20 World Cup: ऑलराउंडर सिकंदर रजा का टी20 विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन रहा था. उन्होंने अपनी बल्ले और गेंद से प्रभावित किया. जिम्बाब्वे की टीम टी20 विश्व कप के सुपर 12 में पहली बार पहुंचने में सफल रही. जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेगइर्विन और सिकंदर रजा ने टी20 विश्व कप शुरू होने से पहले एक दूसरे से एक वादा किया था. उस वादे को अब इर्विन अब निभाते हुए नजर आ रहे हैं.

नई दिल्ली. क्रेग इर्विन (Craig Ervine) की कप्तानी वाली जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीम का टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में प्रदर्शन सराहनीय रहा. जिम्बाब्वे ने ना सिर्फ पहली बार सुपर 12 राउंड में जगह बनाकर इतिहास रचा बल्कि पाकिस्तान को पस्त कर टी20 विश्व कप में बड़ा उलटफेर किया. जिम्बाब्वे की टीम की सफलता में सबसे अहम योगदान ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) का रहा, जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से दिल जीत लिया. सिकंदर मौजूदा टी20 विश्व कप में 3 बार ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने गए. उन्हें गिफ्ट के तौर पर टीम के कप्तान क्रेग इर्विन ने 3 घड़ियां दी है.

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि जब जिम्बाब्वे की टीम टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो रही थी तब सिकंदर रजा और क्रेग इर्विन ने एक दूसरे से वादा किया था कि जो भी खिलाड़ी जितनी बार टी20 विश्व कप में ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना जाएगा, वह दूसरे खिलाड़ी को उतनी घड़ियों खरीदकर तोहफे में देगा. सिकंदर रजा 3 बार ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने गए जबकि क्रेग इर्विन को इस पुरस्कार से एक बार नवाजा गया.

रयान बर्ल ने शेयर की फोटो
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रयान बर्ल (Ryan Burl) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक फोटो शेयर की है. यह फोटो फ्लाइट के अंदर की है, जिसमें क्रेग इर्विन साथी खिलाड़ी सिकंदर रजा को घड़ियां देते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान इर्विन जानबूझकर मायूस चेहरे के साथ नजर आ रहे हैं. बर्ल ने कैप्शन लिखा, ‘ एक शख्स जो अपनी बात पर कायम है. कैप्टन ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सिकंदर रजा के लिए तीन घड़ियां खरीदी.’

सिकंदर रजा ने टी20 विश्व कप में 219 रन बनाए
पाकिस्तान मूल के सिकंदर रजा ने मौजूदा टी20 विश्व कप में कुल 8 मैच खेले जिसमें उन्होंने लगभग 147 के स्ट्राइक रेट से कुल 219 रन बनाए. गेंदबाजी की बात करें तो, सिकंदर ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से 10 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह भी दिखाई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top