All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

UNI NX Wave Credit Card: फिनटेक स्टार्टअप UNI पेश करेगा को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड, जानिए कार्ड की खासियतें

Credit Card

यूनी ने कहा कि वह यूनी एनएक्स वेव (Uni NX Wave) नाम से को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड की भी पेशकश करेगा जिसमें प्रत्येक ट्रांजैक्शन के लिए 1 फीसदी कैशबैक मिलेगा.

नई दिल्ली. फिनटेक स्टार्टअप यूनी कार्ड्स (Uni Cards) ने अपने नए प्रोडक्ट्स के बारे में ग्राहकों को सूचित किया है, जिसमें एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड (Credit Card) और अपने लेंडिंग पार्टनर्स द्वारा लोन शामिल हैं. कंपनी पहले को-ब्रांडेड प्रीपेड कार्ड के जरिए लोन देती थी.

ये भी पढ़ें– UCO बैंक ने एफडी पर बढ़ाई ब्याज दरें, इस स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी ब्याज दरों में किया बदलाव

लाइटस्पीड और जनरल कैटेलिस्ट-समर्थित यूनी कार्ड्स ने अपने प्रोडक्ट ऑफरिंग में बदलाव भारतीय रिजर्व बैंक के डिजिटल लेंडिंग नॉर्म्स (Digital Lending Norms) के बाद किया है, जिसमें कहा गया है कि लोन डिस्बर्सल और रीपेमेंट सीधे ग्राहकों के बैंक अकाउंट और लेंडर बैंक या एनबीएफसी के बीच होना चाहिए. यह बीच में किसी थर्ड पार्टी अकाउंट या फिनटेक की उपस्थिति के बिना होना चाहिए.

1 दिसंबर, 2022 से सस्पेंड कर दी जाएंगी कंपनी की प्रीपेड कार्ड सर्विस
मनीकंट्रोल द्वारा समीक्षा किए गए ग्राहकों के लिए एक कम्युनिकेशन में यूनी ने कहा कि 1 दिसंबर, 2022 से पूर्ववर्ती प्रीपेड कार्ड की सर्विस सस्पेंड कर दी जाएंगी.

कंपनी पहले ही बंद कर चुकी है 2 सर्विस
डिजिटल लेंडिंग नॉर्म्स के मद्देनजर यूनी ने 19 अगस्त को पहले ही घोषणा कर दी थी कि उसने अपने प्रोडक्ट्स यूनी पे 1/3 कार्ड और यूनी पे 1/2 कार्ड पर कार्ड सर्विसेज को सस्पेंड करने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें– Nitin Gadkari: टोल टैक्स के नियमों मे हुआ बदलाव, नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान, अब नहीं कटेगा पैसा!

NX Wave Credit Card में मिलेगा 1 फीसदी कैशबैक, कोई फॉरेक्स मार्कअप फी नहीं
यूनी ने कहा कि वह यूनी एनएक्स वेव (Uni NX Wave) नाम से को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड की भी पेशकश करेगा जिसमें प्रत्येक ट्रांजैक्शन के लिए 1 फीसदी कैशबैक मिलेगा. यह कार्ड यूनी स्टोर पर 5x तक रिवॉर्ड और शून्य फीसदी फॉरेक्स मार्कअप फी के साथ आएगा. बता दें कि ज्यादतर क्रेडिट कार्ड कंपनियां फॉरेन करेंसी में पेमेंट के लिए ज्यादा फॉरेक्स मार्कअप फी लेते हैं.

वीजा प्लेटफॉर्म पर होगा लॉन्च
इस कार्ड को वीजा प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया जाएगा. इसका मतलब हुआ कि इस कार्ड को उन सभी मर्चेंट आउटलेट या ऑनलाइट साइट में इस्तेमाल किया जा सकता है, जो वीजा कार्ड (Visa Card) को स्वीकार करते हैं.

यूनी द्वारा पेश किया गया अन्य नया प्रोडक्ट पेचेक प्रो (Paycheck Pro) है, जो ग्राहकों के लिए महीने के अंत में जमा किए जाने वाले ग्राहक के वेतन से पहले महीने के बीच में ब्याज फ्री मंथली डिपॉजिट प्राप्त करने का एक विकल्प होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top