सरकार ने डीए को मौजूदा 28 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी करने की मंजूरी दे दी है. वेतन में इस नई बढ़ोतरी के लिए राज्य के स्वामित्व वाले सार्वजनिक परिवहन निकायों को प्रति माह 15 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ उठाना होगा.
नई दिल्ली. महाराष्ट्र सरकार ने अपने एक विभाग से जुड़े कर्मचारियों कर्मचारियों को खुशखबरी दी है. सरकार ने महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 6 फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. अब इसके साथ ही MSRTC कर्मचारियों के लिए डीए बढ़कर 34 फीसदी हो जाएगा.
इस निर्णय पर MSRTC के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक शेखर चन्ने ने बताया कि सरकार ने डीए को मौजूदा 28 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी करने की मंजूरी दे दी है. उन्होंने बताया कि वेतन में इस नई बढ़ोतरी के लिए राज्य के स्वामित्व वाले सार्वजनिक परिवहन निकायों को प्रति माह 15 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ उठाना होगा.
ये भी पढ़ें– Pension Loan Scheme: बच्चों की शादी से लेकर इलाज के खर्च तक, बुढ़ापे में हर जरूरत पूरी कर सकती है SBI की ये स्कीम
चार महीने से पेंडिंग था ये फैसला
वहीं इस फैसले पर संघ के नेता श्रीरंग बर्गे ने कहा कि वे इस फैसले से खुश हैं क्योंकि ये चार महीने से पेंडिंग था. बार्गे ने कहा कि एमएसआरटीसी के कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ता बकाया मिलना चाहिए क्योंकि राज्य सरकार ने काफी समय से इसका पेमेंट नहीं किया है. निगम के पास 80,000 से अधिक कर्मचारियों का वर्कफोर्स है.
ये भी पढ़ें– अगर खो गया है PAN Card तो न हों परेशान, ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं ई-पैन कार्ड
MSRTC के पास है 16,000 बसें
आपको बता दें कि पिछले साल राज्य सरकार के साथ निगम के विलय सहित विभिन्न मांगों को लेकर MSRTC के कर्मचारी पांच महीने से अधिक समय तक हड़ताल पर रहे थे. वहीं MSRTC 16,000 से अधिक बसों के बेड़े के साथ देश के सबसे बड़े सरकारी स्वामित्व वाले सार्वजनिक परिवहन उपक्रमों में से एक है.