All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Paytm share price : वही हुआ, जिसकी आशंका थी! 2 दिनों में 13 फीसदी टूटा शेयर

Paytm share price : पेटीएम का शेयर गुरुवार को 9% गिरकर बीएसई पर 546 रुपये पर आ गया. बुधवार को भी यह शेयर 4 फीसदी गिरा था. सॉफ्टबैंक ने ब्लॉक डील के जरिए बड़ी हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें ये पेंशनभोगी अब कभी भी जमा करा सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र, EPFO के पेंशनधारकों पर नहीं लागू होता है नियम

नई दिल्ली. लीजिए, वही हुआ, जिसकी आशंका थी. आज पेटीएम का शेयर (Paytm share price) 9 फीसदी तक टूट गया है. यह बड़ी गिरावट तब आई, जब इसमें 1 साल का लॉक-इन पीरियड समाप्त हुआ है. यह समयावधि समाप्त होते ही दिग्गज निवेशक सॉफ्टबैंक (Softbank) ने कंपनी में 215 मिलियन डॉलर के शेयर बेचने की घोषणा की है.

पेटीएम का शेयर गुरुवार को 9% गिरकर बीएसई पर 546 रुपये पर आ गया. सॉफ्टबैंक ने इस फाइनेंशियल सर्विसेज़ ऐप की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस में एक ब्लॉक डील के माध्यम से बड़ी हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया. बुधवार को भी यह शेयर 4 फीसदी गिरा था.

6 महीने में 50 बिलियन डॉलर का घाटा
स्टॉक की कीमत 560 रुपये से कम होने के कारण निवेशक इसमें अपनी हिस्सेदारी से बाहर निकलने के लिए दौड़ रहे हैं. 555-601 रुपये के प्राइस बैंड के भीतर 2.9 करोड़ शेयरों की बिक्री गुरुवार को पूरी होनी है. सॉफ्टबैंक इसमें विनिवेश की एक सीरीज चला रहा है, इसके यूनिट विज़न फंड ने 6 महीने की अवधि में लगभग 50 बिलियन डॉलर का घाटा लिया है.

अपने ऑल टाइम लो के पास
शेयरों की बिक्री की खबर, पेटीएम के आईपीओ निवेशकों के लिए लॉक-इन अवधि समाप्त होने के बाद आई. एक 97 कम्युनिकेशंस स्टॉक बुधवार को 4% गिरकर 601 रुपये पर बंद हुआ. यह स्तर 5 महीने के नए निचले इंट्राडे पर था. आज की गिरावट को देखा जाए तो शेयर अपने ऑल-टाइम के काफी करीब पहुंच गया है. इसने इसी साल 12 मई को 510.90 रुपये का रिकॉर्ड लो बनाया था. पेटीएम का आईपीओ मूल्य 2,150 रुपये था, लेकिन फिलहाल यह स्टॉक 72 फीसदी से अधिक गिर चुका है.

ये भी पढ़ें– Pension Loan Scheme: बच्‍चों की शादी से लेकर इलाज के खर्च तक, बुढ़ापे में हर जरूरत पूरी कर सकती है SBI की ये स्‍कीम

लिस्टिंग के बाद से पेटीएम के शेयरों के खराब प्रदर्शन के बावजूद, ICICI सिक्योरिटीज के विश्लेषक इस स्टॉक पर बुलिश हैं. उनका मानना​है कि कंपनी Q2FY24 से पहले ऑपरेटिंग प्रॉफिट प्राप्त कर सकती है. ब्रोकरेज ने इस पर अपनी बाय कॉल को बरकरार रखते हुए 1,285 रुपये का टार्गेट दिया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top