All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

दिल्ली की हवा में सुधार के बीच शुरू होगा सर्दी का सितम, पहाड़ों पर बर्फबारी का दिखेगा असर, IMD ने जारी किया अलर्ट

Delhi Weather News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह हवा की गुणवत्ता में सुधार देखा गया है. सोमवार सुबह 5 बजे AQI 173 दर्ज किया गया है. वहीं ठंड का सितम भी दिल्ली में शुरू होने वाला है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार देश की राजधानी में 15 दिसंबर के बाद से ठंड बढ़ जाएगी. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से जम्मू कश्मीर व लेह लद्दाख के पहाड़ों पर बर्फबारी हुई है, इसका असर दिल्ली में पड़ने वाला है.

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सोमवार सुबह को सुधार देखा गया है. हालांकि इसे दिल्ली में प्रदूषण से राहत मानना उचित नहीं है. राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सोमवार को सुबह 5 बजे सुधरकर 173 हो गया, जो ‘अस्वस्थ’ श्रेणी में आता है. वहीं रविवार सुबह AQI 342 था जोकि बहुत खराब श्रेणी में आता है. ठंड की बात करें तो पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से जम्मू कश्मीर व लेह लद्दाख के पहाड़ों पर बर्फबारी हुई है. माना जा रहा है कि इसका असर दिल्ली में पड़ने वाला है.

टाइम्स नाउ के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में सभी प्रमुख निगरानी स्टेशनों ने वायु गुणवत्ता में सुधार दिखाया है. आनंद विहार में AQI 191 था जबकि पूसा ने इसे 177 दर्ज किया. दिल्ली एयरपोर्ट के क्षेत्र में यह 209 को छू गया. इसके साथ ही जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के क्षेत्र में AQI 179 दर्ज किया गया. विशेष रूप से नोएडा में AQI सोमवार सुबह 163 दर्ज किया गया है.

वहीं सर्दी का भी सितम भी दिल्ली में बढ़ने की उम्मीद है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली की तापमान में 13 दिसंबर से गिरावट आने की संभावना है. जबकि 15 दिसंबर के बाद से ठंड बढ़ जाएगी. तापमान में गिरावट की बात करें तो अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट की संभावना है. IMD के अनुसार 16 दिसंबर तक अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.

इसके साथ ही SAFAR एजेंसी ने कहा है कि अगले तीन दिनों के लिए सतही हवा की गति 8 से 16 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी. वहीं अधिकतम तापमान 27 और 26 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 8 और 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. SAFAR एजेंसी ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि इन कारणों से दिल्ली की AQI खराब होने की संभावना है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top