All for Joomla All for Webmasters
टेक

Twitter Blue सब्सक्रिप्शन सर्विस आज रीलॉन्च के लिए तैयार, अब यूज़र्स को चुकाने होंगे इतने पैसे

Twitter

ट्विटर यूज़र्स के लिए आज ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस को फिर से लॉन्च किया जा रहा है. पेमेंट करने के बाद यूज़र्स को अकाउंट वेरीफिकेशन के लिए ब्लू चेक मार्क मिलेगा. इसके अलावा यूज़र्स ट्वीट एडिट करने और 1080p की वीडियो सबमिट करने भी में सक्षम होंगे.

नई दिल्ली. ट्विटर (Twitter) की सब्सक्रिप्शन सर्विस ‘Twitter Blue’ आज रीलॉन्च के लिए तैयार है. कंपनी ने ऑफिशियल ट्वीट द्वारा इस बात की जानकारी दी है. सब्सक्रिप्शन सर्विस के तहत यूज़र्स को ब्लू टिक, 1080p वीडियो पोस्टिंग, एडिट जैसे प्रीमियम फीचर्स का एक्सेस मिलेगा. कंपनी ने ट्वीट के ज़रिए बताया कि इस सर्विस के लिए ट्विटर के वेब यूज़र्स को $8 प्रति महीने के हिसाब से पेमेंट करनी होगी, वहीं आईओएस यूज़र्स के लिए ये कीमत $11 प्रति महीना रखी गई है.

ट्विटर यूज़र्स को इस सर्विस का सब्सक्रिप्शन लेने के बाद अकाउंट वेरीफिकेशन के लिए ब्लू चेक मार्क मिलेगा. साथ ही वह ट्वीट एडिट करने और 1080p की वीडियो सबमिट करने में सक्षम होंगे. साथ ही ये भी मालूम हुआ है कि सरकारी टि्वटर हैंडल के लिए चेक मार्क ग्रे कलर और बिज़नेस के लिए गोल्ड कलर का होगा.

iOS के लिए ज़्यादा कीमत क्यों?
फिलहाल कंपनी ने इस बात के लिए कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है कि वेब के मुकाबले iOS यूज़र्स को ज़्यादा पेमेंट क्यों करनी होगी. लेकिन ऐसा माना जाता है कि Apple ऐप स्टोर कमीशन ज़्यादा होने की वजह से ट्विटर, iOS यूज़र्स से $3 ज़्यादा चार्ज कर रहा है.

बता दें कि नवंबर की शुरुआत में ट्विटर ब्लू की शुरुआत हुई थी. लेकिन, फेक अकाउंट की संख्या बढ़ने की वजह से इसे बंद कर दिया गया था. इसके बाद इसे 29 नवंबर को फिर से लॉन्च करने की बात सामने आई, लेकिन किसी कारण इसकी डेट को आगे बढ़ा दिया गया.

होगा ये बड़ा बदलाव भी…
ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ट्विटर पर एक और बड़ा बदलाव करने के लिए तैयार है. दरअसल मस्क ने हाल ही में कंफर्म किया है कि ट्विटर कैरेक्टर लिमिट को 280 से बढ़ाकर 4000 करने के लिए तैयार है.

जब एलन ओबारे नाम के एक ट्विटर यूजर ने मस्क से पूछा कि क्या ट्विटर ने कैरेक्टर लिमिट को 280 से बढ़ाकर 4000 कर दिया है?, तो इसपर एलन मस्क ने ‘हां’ में जवाब दिया. बता दें कि पहले प्लेटफॉर्म सिर्फ 140 कैरेक्टर की लिमिट देता था. ट्विटर ने 8 नवंबर, 2017 को कैरेक्टर लिमिट को 140 से 280 कैरेक्टर तक दोगुना कर दिया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top