All for Joomla All for Webmasters
पंजाब

पंजाब में जासूस गिरफ्तार, ISI और SFJ को भेजता था वीडियो-तस्वीरें, कोर्ट ने 4 दिन के रिमांड पर भेजा

पंजाब पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक पकड़ा गया शख्स पिछले 4 साल से भारत और पंजाब के प्रमुख प्रतिष्ठानों, ठिकानों, संवेदनशील सरकारी इमारतों के नक्शे और तस्वीरें ISI और सिख फॉर जस्टिस को भेजा करता था. उसने पंजाब पुलिस की इमारतों, दफ्तरों, पुलिस स्टेशनों के वीडियो बनाकर भी ISI को भेजे थे.

चंडीगढ़: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और प्रतिबंधित खालिस्तान समर्थक संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ के लिए भारत में जासूसी करने के आरोप में चंडीगढ़ से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. News18 India को सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से बड़ी खबर मिली है, जिसके मुताबिक पंजाब के मोहाली स्टेट ऑपरेशन सेल के DSP गुरचरण सिंह, इंस्पेक्टर मनप्रीत सिंह ने अपनी टीम के साथ लंबे वक्त तक चंडीगढ़ के रहने वाले त्रिपेंद्र सिंह (40) की निगरानी की. बीती रात चंडीगढ़ के सेक्टर 40 से त्रिपेंद सिंह को गिरफ्तारी कर लिया गया.

पंजाब पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक पकड़ा गया शख्स पिछले 4 साल से भारत और पंजाब के प्रमुख प्रतिष्ठानों, ठिकानों, संवेदनशील सरकारी इमारतों के नक्शे और तस्वीरें ISI और सिख फॉर जस्टिस को भेजा करता था. उसने पंजाब पुलिस की इमारतों, दफ्तरों, पुलिस स्टेशनों के वीडियो बनाकर भी ISI को भेजे थे. इसके बदले में त्रिपेंद्र को मोटी रकम मिलती थी. आरोपी को स्थानीय अदालत ने 4 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है. उसके पास से 2 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिसमें पाकिस्तान के दर्जनों नंबर्स मिले हैं.

पुलिस के मुताबिक आरोपी त्रिपेंद्र ISI के एक मेजर और SFJ के सदस्य परमजीत पम्मा से सिग्नल और वाट्सएप के जरिए लंबे वक्त से बात कर रहा था. मोहाली में पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर और हाल में तरनतारन के पुलिस स्टेशन पर हुए ग्रेनेड अटैक की वारदात को इस आरोपी के साथ जोड़कर देखा जा रहा है. पुलिस को शक है कि त्रिपेंद्र के ही भेजे वीडियो और फोटो के आधार पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी और SFJ ने इन दोनों रॉकेट हमलों की प्लानिंग की होगी.

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह अपने हैंडलर से सिग्नल एप्लीकेशन के जरिए संपर्क में था. उसके दोनों मोबाइल फोन फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, ताकि डिलीट किया गया डेटा बरामद किया जा सके. पुलिस ने बताया कि यह जासूस न सिर्फ पंजाब की बड़ी इमारतों के फोटो अपने हैंडलर्स को भेजता था, बल्कि वीडियो लोकेशन भी सेंड करता था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस जासूसी के लिए आरोपी त्रिपेंद्र को अब तक लाखों रुपये पाकिस्तानी हैंडलर्स से मिल चुके हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top