All for Joomla All for Webmasters
खेल

IPL 2023 Auction: बचे हैं बस 8 दिन, घर बैठे ही कब और कैसे देख सकते हैं मिनी ऑक्शन?

IPL

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 की नीलामी के दौरान कुल 10 फ्रेंचाइजी अपनी टीम में कुछ मजबूत खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए बोली लगाएंगी. आईपीएल 2023 की नीलामी एक मिनी ऑक्शन है, इसलिए कई फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों को पहले से ही अपनी टीम में रखा है. वर्तमान में सभी टीमों के पास 10 से 16 खिलाड़ी हैं. प्रत्येक टीम को नीलामी के दौरान अपने लिए अधिकतम 25 खिलाड़ियों का चयन करने की अनुमति होगी. आईपीएल 2023 के फाइनल ऑक्शन पूल में 405 खिलाड़ी हैं. इन 405 खिलाड़ियों में से 273 भारतीय हैं और 132 अन्य देशों के हैं, जिनमें चार सहयोगी देशों के हैं. इसमें 119 कैप्ड खिलाड़ी, 282 अनकैप्ड खिलाड़ी और सहयोगी देशों के 4 खिलाड़ी हैं. वर्तमान में कुल 87 स्लॉट हैं, जिनमें से 30 विदेशी खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं.

IPL 2023 के लिए मिनी ऑक्शन कब होगा?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का मिनी ऑक्शन शुक्रवार, 23 दिसंबर को कोच्चि, केरल में शुरू होगा. नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी.

आईपीएल नीलामी 2023 की लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर किया जाएगा?
भारतीय दर्शकों के लिए आईपीएल 2023 मिनी-ऑक्शन का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल्स (Star Sports Network) पर किया जाएगा.

आईपीएल नीलामी 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेत हैं?
वायकॉम 18 के पास भारत और भारतीय उपमहाद्वीप में आईपीएल 2023 के लिए डिजिटल अधिकार हैं. ऐसे में नीलामी को जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप और वेबसाइट पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा.

IPL 2023: नीलामी के लिए बचा पर्स:

सनराइजर्स हैदराबाद42.25 करोड़ रुपये
पंजाब किंग्स32.20 करोड़ रुपये
लखनऊ सुपरजायंट्स23.35 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस20.55 करोड़ रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स20.45 करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्स19.45 करोड़ रुपये
गुजरात टाइटन्स19.25 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स13.20 करोड़ रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर8.75 करोड़ रुपये
कोलकाता नाइट राइडर्स7.05 करोड़ रुपये

आईपीएल 2023 नीलामी: बेस प्राइस

2 करोड़ रुपये: नाथन कूल्टर-नाइल, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, क्रिस लिन, टॉम बैंटन, सैम करेन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, जेमी ओवरटन, क्रेग ओवरटन, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स, एडम मिल्ने, जिम्मी नीशम, केन विलियमसन, रिले राउसी, रासी वैन डेर डूसेन, एंजेलो मैथ्यूज, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर.

1.5 करोड़ रुपये: सीन एबॉट, रिले मेरेडिथ, झाय रिचर्डसन, एडम जाम्पा, शाकिब अल हसन, हैरी ब्रूक, विल जैक्स, डेविड मलान, जेसन रॉय, शेरफेन रदरफोर्ड.

1 करोड़ रुपये: मयंक अग्रवाल, केदार जाधव, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, मोइसेस हेनरिक्स, एंड्रयू टाय, जो रूट, ल्यूक वुड, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, हेनरिक क्लासेन, तबरेज शम्सी, कुसल परेरा, रोस्टन चेज, रहकीम कॉर्नवाल, शाई होप, अकील हुसैन, डेविड विसे.

75 लाख रुपये: रीस टॉपले, वेन पार्नेल, डैनियल सैम्स, जोशुआ फिलिप, ईश सोढ़ी, टॉम करन, डी’आर्सी शॉर्ट, डेविड पायने, कार्लोस ब्रैथवेट.

50 लाख रुपये: अजिंक्य रहाणे, सिकंदर रजा, ओडियन स्मिथ, लिटन दास, कुसल मेंडिस, इशांत शर्मा, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, मनदीप सिंह, पॉल स्टर्लिंग, दासुन शनाका, रोमारियो शेफर्ड, तस्कीन अहमद, दुष्मंता चमीरा, ब्लेसिंग मुजरबानी, संदीप शर्मा, जॉनसन चार्ल्स , आंद्रे फ्लेचर, बेन मैकडरमॉट, लोरकन टकर, पीयूष चावला, अमित मिश्रा, शाहबाज नदीम, रीजा हेंड्रिक्स, क्रिस्टियान जोंकर, ब्रैंडन किंग, करुण नायर, पथुम निस्संका, गुरकीरत सिंह, हैरी टेक्टर, नजीबुल्लाह जादरान, क़ैस अहमद, चरित असलंका, डोमिनिक ड्रेक्स, जॉर्ज गार्टन, चमिका करुणारत्ने, संदीप वारियर, बेन ड्वार्शुइस, रिचर्ड ग्लीसन, नवीन उल हक, लाहिरू कुमारा, जोशुआ लिटिल, दिलशान मदुशंका, मोहित शर्मा, बिली स्टानलेक, अफीफ हुसैन, गेलेइजन, सिसंडा मगाला, धनंजय सिल्वा, डुनिथ वेलालेज, वरुण आरोन, शेल्डन कॉटरेल, डेरिन डुपाविलन, धवल कुलकर्णी, बरिंदर सरां, ग्लेंटन स्टुअरमैन, फैबियन एलेन, करीम जनत, केशव महाराज, पवन नेगी, कीमो पॉल.

40 लाख रुपये: शिवम मावी, विल स्मिड, रेहान अहमद, जॉर्डन थॉम्पसन, थॉमस हेल्म, जेम्स फुलर, बेनी हॉवेल.

30 लाख रुपये: केएम आसिफ, लांस मौरिस, अपूर्व वानखेड़े, अनिकेत चौधरी.

20 लाख रुपये: शुभम खजूरिया, रोहन कुन्नुमल, चेतन एल.आर., शेख रशीद, अनमोलप्रीत सिंह, हिम्मत सिंह, कॉर्बिन बॉश, प्रियम गर्ग, सौरभ कुमार, विवरांत शर्मा, निशांत सिंधु, संवीर सिंह, शशांक सिंह, समर्थ व्यास, के.एस. भरत, मोहम्मद अजहरुद्दीन, दिनेश बाना, अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीशन, सुमित कुमार, उपेंद्र सिंह यादव, वैभव अरोड़ा, मुकेश कुमार, यश ठाकुर, मुजतबा यूसुफ, मुरुगन अश्विन, चिंतल गांधी, श्रेयस गोपाल, एस मिधुन, इजहारुलहुक नवीद, हिमांशु शर्मा, सचिन बेबी, हरप्रीत भाटिया, अश्विन हेब्बर, पुखराज मान, अक्षत रघुवंशी, हिमांशु राणा, शॉन रोजर, विराट सिंह, मनोज भांडगे, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मयंक डागर, डुआन जॉनसन, इवान जोन्स, प्रेरक मांकड़, आबिद मुश्ताक, सूर्यांश शेडगे, जगदीश सुचित, आकाश वशिष्ठ, रिकी भुई, डोनोवन फरेरा, बाबा इंद्रजीत, शेल्डन जैक्सन, आर्यन जुयाल, उर्विल पटेल, किरंत शिंदे, लवनिथ सिसोदिया, विष्णु सोलंकी, विष्णु विनोद, विद्वाथ कावेरप्पा, राजन कुमार, रवि कुमार, सुशांत मिश्रा, अर्जन नागवासवाला, इशान पोरेल, आकाश सिंह, बासिल थम्पी, पॉल वान मीकेरेन, व्यासक विजय कुमार, एस.अजित राम, सत्यजीत बछाव, तेजस बरोका, युवराज चुडासमा, पीटर हत्जोग्लू, कार्तिक मयप्पन, सुयश शर्मा, शिवम शर्मा, प्रियांश आर्य, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, शिवम चौहान, राहुल गहलौत, सुदीप घरामी, सी. हरि निशांत, अमनदीप खरे, भानु पानिया, एकांत सेन, आकाश सिंह, हिमांशु बिष्ट, युद्धवीर चरक, मिकिल जायसवाल, शम्स मुलानी, जी. अनिकेत रेड्डी, अतीत सेठ, एम. सिद्धार्थ, स्वप्निल सिंह, तनय त्यागराजन, सुमीत वर्मा, संजय यादव, अजितेश गुरुस्वामी, यश कोठारी, सुरेश कुमार, कुमार कुशाग्र, अनमोल मल्होत्रा, रॉबिन मिंज, अग्निव पान, प्रियेश पटेल, मितेश पटेल, अभिषेक पोरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, भरत शर्मा, विवेक सिंह, अभिजीत तोमर, बासित बशीर, नंद्रे बर्गर, रसिख डार, साकिब हुसैन, वसीम खांडे, रवि किरण मजेती, लुकमान हुसैन मेरीवाला, अनुज राज, अंकित सिंह राजपूत, अविनाश सिंह, प्रिंस यादव, पृथ्वीराज यारा, मुश्ताक बेग, रॉकी भास्कर संजीत देवराज, राघव गोयल, अल्लाह मोहम्मद, ललित मोहन, भुवन रोहिल्ला, अमन शर्मा, मानव सुथार, अनिरुद्ध बालाचंदर, गौरव चौधरी, सौरव चौहान, कुमार देवव्रत, चिराग गांधी, अरमान जाफर, माधव कौशिक, प्रियांक पांचाल, आयुष पांडे, रोहन पाटिल, संजय रामास्वामी, सिद्धार्थ यादव, प्रयास बर्मन, राहुल बुद्धि, वैशाख चंद्रन, रितिक चटर्जी, प्रशांत चोपड़ा, हर्ष दुबे, तनुश कोटियन, निनाद राठवा, बी. सूर्या, शिवांक वशिष्ठ, अंकुश बैंस, क्रिस्टोफर बेंजामिन, कॉनर एस्टरहुइज़न, मोहम्मद अर्सलान खान, मामिदी कृष्णा, फाजिल मकाया, अक्षदीप नाथ, दीपक पुनिया, कुणाल राठौर, अतीत सैनी, बिपिन सौरभ, बी.आर. शरत, यशोवर्धन सिंह, लक्ष्य थरेजा, मोहित अवस्थी, ओटनील बार्टमैन, गुरनूर सिंह बराड़, शाहरुख डार, पंकज जसवाल, वेंकटेश मुरलीधर, गीत पुरी, ई. संकेत, अजय सरकार, अशोक शर्मा, कंवर सिंह, शिवम चौधरी, अश्विन दास, चिराग जानी, अक्षय कर्नेवार, भागमेंद्र लाठेर, लोन मुजफ्फर, पुलकित नारंग, रोहित रायडू, समीर रिजवी, तुनीश सावकर, सोनू यादव, औकिब डार, मुख्तार हुसैन, कुलवंत खेजरोलिया, अश्विनी कुमार, हेमंत कुमार, नाथन मैकएंड्रू, राजेश मोहंती, रवि शर्मा, विकास सिंह, रुबेन ट्रम्पेलमैन, कौशिक वासुकी, वासु वत्स, शुभम अग्रवाल, बाबा अपराजित, अंशुल कंबोज, अजीम काजी, देव लकड़ा, अजय मंडल, अब्दुल पीए, जितेंदर पाल, ऋत्विक रॉय चौधरी, उत्कर्ष सिंह, शुभम सिंह, अवनीश सुधा, असद जमील अहमद, बंडारू अयप्पा, आशीष भट्ट, मैककेनी क्लार्क, शुभम कापसे, गौरव कौल, रौनक कुमार, त्रिलोक नाग, अटल बिहारी राय, रेमन साइमंड्स, राजीव सिंह, मो. वसीम, अथर्व अंकोलेकर, खिजर दफेदार, नमन धीर, साहिल धिवान, संपर्क गुप्ता, जॉर्डन हर्मन, हेडन केर, सलमान खान, साईराज पाटिल, दिव्यांश सक्सेना, पूर्णांक त्यागी, प्रिंस यादव, दीपराज गांवकर, शुभम गढ़वाल, दीपेश नेलवाल, अर्जुन रैपरिया, शाश्वत रावत, सुमित रुईकर, शिवम शर्मा, राजनदीप सिंह, अनुनय सिंह, दिग्वेश सिंह, प्रांशु विजयरान, प्रेरित दत्ता, रामकृष्ण घोष, शुभांग हेगड़े, शमशुज़ामा काज़ी, अयाज़ खान, अमित पछारा, अकुल पांडोव, मोहित राठी, गर्व सांगवान, शुभम शर्मा, नेहल वढेरा, अमित यादव, अमित अली, ऋषभ चौहान, मैथ्यू फोर्ड, समर गज्जर, रजनीश गुरबानी, दिव्यांश जोशी, ध्रुव पटेल, जैक प्रेस्टविज , आदित्य सरवटे, सागर सोलंकी, प्रेनेलन सुब्रायन, भगत वर्मा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top