All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

IRCTC: नये साल पर हिमाचल प्रदेश के लिए बेस्ट हैं ये 2 टूर पैकेज, जानिये डिटेल

IRCTC

IRCTC: नये साल पर हिमाचल प्रदेश के लिए IRCTC ने कई टूर पैकेज पेश किये हैं. ये टूर पैकेज अलग-अलग जगहों से हैं. यहां हम आपको IRCTC के दो टूर पैकेजों के बारे में बता रहे हैं, जो कि जनवरी 2023 और फरवरी 2023 से शुरू हो रहे हैं.

IRCTC: नये साल पर हिमाचल प्रदेश के लिए IRCTC ने कई टूर पैकेज पेश किये हैं. ये टूर पैकेज अलग-अलग जगहों से हैं. यहां हम आपको IRCTC के दो टूर पैकेजों के बारे में बता रहे हैं, जो कि जनवरी 2023 और फरवरी 2023 से शुरू हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें-:UBI MCLR Rate Hike : यूनियन बैंक ने MCLR में की 5 बीपीएस की बढ़ोतरी, जानें- होम लोन की दरों पर क्या होगा असर?

हिमाचल के लिए ये हैं IRCTC के दो टूर पैकेज

IRCTC का पहला टूर पैकेज राजस्थान के अजमेर से शुरू होगा. यह टूर पैकेज जनवरी 2023 में शुरू होगा. जिसके जरिए यात्री  शिमला-मनाली घूम सकेंगे.  IRCTC का यह टूर पैकेज चंडीगढ़, शिमला और मनाली घुमाएगा.  टूर पैकेज 8 जनवरी 2023 से शुरू होगा. टूर पैकेज 7 रातों और 8 दिन का है. जिसमें यात्री चंडीगढ़, शिमला और मनाली के अलग-अलग टूरिस्ट स्थानों पर घूमेंगे. यात्री थर्ड एसी में सफर करेंगे. इस टूर पैकेज में आप चंडीगढ़ में रॉक गार्डन, रोज गार्डन, सुखना झील घूमेंगे. इसी तरह शिमला और मनाली के टूरिस्ट स्थलों को भी एक्सप्लोर करेंगे. IRCTC के अन्य टूर पैकेजों की तरह इसमें भी यात्रियों को रहने और खाने की सुविधा मिलेगी.  यात्रियों को ब्रेकफास्ट और लंच मिलेगा. 

ये भी पढ़ें-:इस साल टॉप Google सर्च में रहा How To File ITR Online, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें रहा सबसे ऊपर

इसी तरह IRCTC का दूसरा टूर पैकेज केरल से शुरू होगा. IRCTC का यह टूर पैकेज अगले साल फरवरी में शुरू होगा और इसके जरिए केरल से हिमाचल प्रदेश की यात्रा कराई जाएगी. केरल के कोझिकोड से हिमाचल प्रदेश की यात्रा हवाई मोड के जरिए कराई जाएगी. इस टूर पैकेज का नाम IRCTC ने Chandigarh -Shimla-Manali ex Kozhikode रखा है. आईआरसीटीसी का यह एयर टूर पैकेज 7 दिन और 8 रात का है. जिसमें चंडीगढ़, शिमला और मनाली डेस्टिनेशन कवर होंगी. टूर पैकेज में यात्री इकोनॉमी क्लास (कोझिकोड-चंडीगढ़-कोझिकोड) में इंडिगो एयरलाइंस से सफर करेंगे.

ये भी पढ़ें-LIC: बीमा पॉलिसी का अगर लेना है पूरा लाभ तो आज ही करें ये काम, चूक गए तो डूब जाएगा आपका पैसा

इस टूर पैकेज में यात्री दो रात शिमला, तीन रात मनाली और दो रात चंडीगढ़ में ठहरेंगे. टूर पैकेज में सिंगल ऑक्यूपेंसी पर यात्री को 57,150 रुपये देने होंगे. डबल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति 44,700 रुपये का किराया और ट्रिपल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति 43,350 रुपये का किराया देना होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top