All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

रेलवे का नया आदेश, ट्रेन में पानी की दूसरी बोतल मांग सकेंगे, नहीं देना होगा अतिरिक्‍त शुल्‍क

Vande Bharat Express

यात्रियों को ट्रेन में सफर के दौरान पानी की दूसरी बोतल मांग करने पर दी जाएगी. आदेश के साथ रेलवे ने स्‍पष्‍ट कर दिया है कि इसके लिए कोई अतिरिक्‍त शुल्‍क नहीं लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- RBI in action: कोटक महिंद्रा बैंक पर रिजर्व बैंक की कार्रवाई, नए क्रेडिट कार्ड जारी करने और ऑनलाइन चैनल से नए ग्राहक बनाने पर लगाई रोक

नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए आदेश जारी किया है. इसके तहत यात्रियों को ट्रेन में सफर के दौरान पानी की दूसरी बोतल मांग करने पर दी जाएगी. आदेश के साथ रेलवे ने स्‍पष्‍ट कर दिया है कि इसके लिए कोई अतिरिक्‍त शुल्‍क नहीं लिया जाएगा. यह आदेश तत्‍काल प्रभाव से लागू हो गया है. यानी आप पानी की दूसरी बोतल मांग सकते हैं.

भारतीय रेलवे के अनुसार देशभर के विभिन्‍न शहरों में 50 के करीब वंदेभारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है. यह ट्रेन यात्रियों की पसंदीदा ट्रेन बनती जा रही है. अभी तक इस ट्रेन में यात्रियों को सफर के दौरान एक लीटर की पानी की बोतल दी जाती थी. तमाम यात्री थोड़ा पानी पीकर बोतल में छोड़ देते थे. इस तरह रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा था.

ये भी पढ़ें:- Credit Card लेने से पहले ही कर देते हैं आप ये गलती, पछतावे से बचें और इस एक बात का रखें ध्यान

रेलवे ने पेयजल की बर्बादी को बचाने के लिए सभी वंदेभारत एक्‍सप्रेस ट्रेनों में प्रत्येक यात्री को 500 मिलीलीटर की एक रेल नीर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर (पीडीडब्ल्यू) बोतल देने का निर्णय लिया है. 500 मिलीलीटर की एक और रेल नीर पीडीडब्ल्यू बोतल यात्रियों की मांग पर बिना कोई अतिरिक्त शुल्क लिए दी जाएगी.

24 राज्‍यों में चल रही है वंदेभारत

पहली बार दिल्ली से वाराणसी के बीच शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस आज 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों तक पहुंच चुकी है. वंदे भारत ट्रेनों में 31 मार्च 2024 तक दो करोड़ से अधिक लोग इससे यात्रा कर चुके हैं. देश भर के कुल 284 जिले वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा से जुड़ चुके हैं. आगे यह संख्या बढ़ती ही जाएगी.

ये भी पढ़ें:- Bank Holidays News: मई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले देखें छुट्टियों की पूरी लिस्‍ट

वंदे भारत ट्रेनें 26,341 किलोमीटर की दूरी तय कर रही हैं। रेलवे नेटवर्क के 100 रूटों पर कुल 102 वंदेभारत ट्रेनें अपनी सेवाएं दे रही हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top