All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Flipkart का शानदार ऑफर, 60 हजार वाला Lenovo लैपटॉप खरीदें 18 हजार में, ऐसे करें Online ऑर्डर

अगर आप एक लैपटॉप खरीदना चाहते हैं। लेकिन बजट साथ नहीं दे रहा है, तो शायद आपके लिए इससे शानदार मौका नहीं होगा, क्योंकि Flipkart की तरफ से एक शानदार ऑफर निकाला गया है,

ये भी पढ़ें–Mega Hostels: भारत में iPhone का हब बनने की तैयारी शुरू, फॉक्सकॉन 60 हजार कर्मचारियों के लिए बना रही मेगा हॉस्टल

जिसमें 60,000 रुपये वाले Lenovo लैपटॉप को 18,000 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह एक अल्ट्रा थिन लाइटवेट लैपटॉप है, जो कि 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है। इसमें Window 11 Home दिया गया है। आइए जानते हैं Flipkart की डील के बारे में विस्तार से..

फ्लिपकार्ट ऑफर

ये भी पढ़ें– Indian Railways: ट्रेन में खाने को लेकर आया बड़ा अपडेट, रेल मंत्रालय ने जारी क‍िया नया आदेश

Lenovo IdeaPad 3 Core i3 11th Gen लैपटॉप की रिटेल कीमत 60,890 रुपये है। लेकिन इस लैपटॉप को 47 फीसद ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 31,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। साथ ही बैंक डिस्काउंट ऑफर में लैपटॉप की खरीद पर 1,250 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बाद लैपटॉप की कीमत 30,740 रुपये रह जाती है।

ये भी पढ़ें– सरकार का फरमान! 1 जनवरी 2023 से बंद हो जाएंगे Electric Water HeaterWater Heater

जबकि लैपटॉप की खरीद पर 12,300 रुपये की छूट दी जा रही है। अगर आप इस छूट का लुत्फ उठा लेते हैं, तो आपके लैपटॉप की कीमत 18,000 रुपये रह जाती है। इस तरह आप 60,000 रुपये वाले लैपटॉप को मात्र 18,000 रुपये में खरीद पाएंगे। इस लैपटॉप को 5,332 रुपये मंथली ईएमआई ऑप्शन पर खरीदने का ऑफर दिया जा रहा है। इस लैपटॉप को खरीदने पर आपको 2 साल की वारंटी मिलेगी। जबकि 7 दिनों की रिप्लेसमेंट पॉलिसी ऑफर की जा रही है।

स्पेसिफिकेशन्स

ये भी पढ़ें–Budget 2023 Expectations: नौकरीपेशा की होगी बल्‍ले-बल्‍ले, व‍ित्‍त मंत्री लोगों को इस द‍िन देंगी 3 बड़े तोहफे!

Lenovo IdeaPad 3 Core i3 11th Gen लैपटॉप में 14 इंच की फुल एचडी TN डिस्प्ले दी गई है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 220 nits है। यह एंटी ग्लेयर सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 11th जनरेशन intel Core i3 प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। इसमें कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर USB पोर्ट, 2 यूएसबी, HDMI पोर्ट दिया गया है। यह एक टचस्क्रीन लैपटॉप नहीं है। इसका स्क्रीन साइज 14 इंच है। जबकि स्क्रीन रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। इसमें बिल्ड इन स्पीकर सपोर्ट मिलता है। इसका वजन 1.5 किग्रा है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top