All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

कारों के बाद अब बाइक्स की कीमत बढ़ाने की तैयारी, इस टू-व्हीलर के नए साल से बढ़ जाएंगे दाम

Dukati

जो कंपनियां नए साल यानी जनवरी 2023 से अपनी कारों के दाम बढ़ाने की तैयारी में हैं उनमें मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, मर्सिडीज बेंज, ऑडी, रेनो, किआ इंडिया और एमजी मोटर शामिल हैं…

इटली की सुपरबाइक विनिर्माता कंपनी डुकाटी के मोटरसाइकिल के सभी मॉडल की कीमतें भारत में एक जनवरी से बढ़ जाएंगी. कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी. हालांकि उसने यह नहीं बताया कि मूल्य वृद्धि कितनी होगी. डुकाटी इंडिया ने एक बयान में कहा कि उसकी मोटरसाइकिल की पूरी श्रृंखला के दाम एक जनवरी 2023 से बढ़ जाएंगे.

इसमें कहा गया कि लागत का भार कुछ समय से कंपनी स्वयं पर ले रही थी लेकिन कच्ची सामग्री, उत्पादन और लॉजिस्टिक्स से संबंधित लागत में वृद्धि की वजह से उसे कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है.

हमने कुछ समय पहले ही एक खबर में बताया था कि चार पाहिया निर्माता कंपनियां वाहनों की कीमत बढ़ाने का एलान कर चुकी हैं और आने वाले समय में दो-पहिया निर्माता कंपनियां भी वाहनों की कीमत बढ़ाएंगी.

जो कंपनियां नए साल यानी जनवरी 2023 से अपनी कारों के दाम बढ़ाने की तैयारी में हैं उनमें मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, मर्सिडीज बेंज, ऑडी, रेनो, किआ इंडिया और एमजी मोटर शामिल हैं.

जिन लोगों को नई कार और बाइक खरीदनी है लेकिन ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं उनके लिए फायदे का सौदा यही होगा कि वो दिसंबर के महीने में ही अपनी पसंदीदा कार खरीद लें. दिसंबर में नए कार-बाइक खरीदने वाले लोग 2 तरह से अपने पैसे बचा सकते हैं. पहला तो वो जनवरी में उसी कार की महंगी कीमत देने से बच जाएंगे और दूसरा दिसंबर महीने में कई कंपनियां और डीलरशिप अपना पुराना स्टॉक क्लियर करते हैं तो इस दौरान भी काफी बढ़िया छूट मिल जाती है.

हालांकि नए साल में कंपनियां कारों के नए मॉडल और नया डिजाइन लॉन्च करती हैं लेकिन अब इसके चक्कर में आपको थोड़ा ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top