All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Vivo X90 सीरीज की लॉन्चिंग डेट का खुलासा, ग्लोबल मार्केट में इस दिन होगी एंट्री

वीवो की Vivo X90 सीरीज की ग्लोबल लॉन्च डेट लीक हो गई है. कंपनी एक्स 90 सीरीज के तहत 3 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. इस स्मार्टफोन सीरीज की शुरुआती कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जा सकती है.

नई दिल्ली. वीवो ने हाल ही में अपनी X90 सीरीज को चीन में लॉन्च किया था. कंपनी अब इस सीरीज को ग्लोबली लॉन्च करने जा रही है. X90 सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स आते हैं. इनमें Vivo X90 5G, Vivo X90 Pro 5G और Vivo X90 Pro+ 5G शामिल हैं. इस ही बीच टिप्सटर Techno Ankit ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिससे एक्स 90 सीरीज की ग्लोबल लॉन्च डेट सामने आ गई हैं. गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट के मुताबिक टेक्नो अंकित ने Vivo X90 सीरीज का पोस्टर शेयर किया है.

पोस्टर को देख कर लगता है कि इस सीरीज को कंपनी 31 जनवरी 2023 को भारत सहित ग्लोबली बाजार में लॉन्च करेगी. हालांकि, पोस्टर से इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि कंपनी इस सीरीज के तहत कितने डिवाइसों को पेश करेगी. फिलहाल Vivo की ओर से भी अभी तक सीरीज से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Vivo X90 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस
Vivo X90 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 SoC के साथ 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है. डिवाइस आउट ऑफ द बॉक्स Android 13-बेस्ड OriginOS 3.0 पर चलता है. Vivo X90 में 4,810 एमएएच की बड़ी बैटरी है, जो 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

OLED डिस्प्ले
सीरीज के डिवाइस में 6.78 इंच के OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा डिवाइस में Zeiss T का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का Sony IMX866 सेंसर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड और 12MP का टेलीफोटो लेंस मौजूद है, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है.

फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
Vivo X90 Pro में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,870mAh की बैटरी दी गई है.वहीं, प्रो प्लस मॉडल में 4,700mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए दोनों फोन्स में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं.

कितनी होगी फोन की कीमत?
चीन में वीवो एक्स 90 सीरीज की शुरुआती कीमत 3,699 चीनी युआन (लगभग 42,320 रुपये) है. ऐसे में अगर यह स्मार्टफोन सीरीज भारत में लॉन्च होती है तो इसकी कीमत 45,000 से 50,000 रुपये के बीच हो सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top