All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

Weather Today: यूपी-बिहार में बढ़ी ठिठुरन, दिल्ली में कोहरा, जानिए अन्य राज्यों के मौसम का ताजा हाल

Cold Weather: देश के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. दिल्ली में कोहरा पड़ रहा है. इसकी वजह से सुबह और देर रात में दृश्यता काफी कम है.

IMD Weather Update Today: देश के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इसकी वजह से ठिठुरन बढ़ती जा रही है.  जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि दिल्ली में भी कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी हैं. अब कोहरे ने भी सुबह और शाम अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना शुरू कर दिया है.आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री है और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियम दर्ज किए जाने की संभावना है. दिल्ली के गिरते तापमान के साथ-साथ प्रदूषण ने एक बार फिर से दिल्ली के लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. आज दिल्ली में AQI 327 दर्ज किया गया जो बहुत ख़राब श्रेणी में है.

जी मीडिया संवाददाता के अनुसार, यूपी की राजधानी लखनऊ में कोहरे ने अचानक से दस्तक दे दी है. पूरे प्रदेश में सुबह से कोहरे की मोटी चादर छाई हुई है. इससे विजिबिलिटी भी बहुत कम हो गई है. लखनऊ शहर का तापमान भी अचानक से गिरा है. शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में भी विजिबिलिटी 20 मीटर से कम है. लोग गाड़ियों में लाइट जलाकर सफर कर रहे हैं.मौसम विभाग की माने तो अगले कई दिनों तक इसी तरीके का मौसम रहेगा. पंजाब में भी कोहरा देखा जा रहा है.

राजस्थान में सीकर का फतेहपुर क्षेत्र सबसे ठंडे स्थान के रूप में दर्ज किया गया जहां रात का न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार चुरू में न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री, करौली में 3.5 डिग्री, संगरिया (हनुमानगढ़) में 4.5 डिग्री, अलवर व पिलानी में 5.4-5.4 डिग्री, सीकर में 5.5 डिग्री व नागौर में 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, दिल्ली की वायु गुणवत्ता आज बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

उत्तराखंड में सर्दी पड़ रही है.मौसम विभाग ने उत्तराखंड के मैदानी जिलों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार मैदानी जिलों में कोहरा छाए रहने की भी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार उधम सिंह नगर से लेकर हरिद्वार और आसपास के मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर को लेकर भी चेतावनी दी गई है.

दिन में धूप खिलने से कुछ राहत है, लेकिन दोपहर बाद से अचानक सर्दी बढ़ रही है. इसका कारण ये है कि न्यूनतम तापमान कम हो रहा है. राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 21 दिसंबर तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.वहीं बर्फबारी की बात की जाए तो उत्तराखंड में इस बार क्रिसमस के बाद बर्फबारी के आसार बनते नजर आ रहे हैं. 26, 27 दिसंबर को उत्तरकाशी और चमोली में 35 मीटर की ऊंचाई पर बर्फबारी के आसार हैं. इसी तरह पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top