All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

जयपुर एयरपोर्ट पर फिर पकड़ा Gold, 20 दिनों में तस्करी का 5 किलो सोना जब्त, दुबई से जुड़े हैं तार

Smuggled gold caught again at Jaipur airport: जयपुर एयरपोर्ट पर एक बार फिर से बड़ी मात्रा में तस्करी कर लाया जा रहा सोना जब्त किया गया है. यह सोना शारजाह से आया एक यात्री लेकर आया था. जब्त किए गए सोने का वजन 872 ग्राम है. सोने की कीमत करीब 48.43 लाख रुपये आंकी गई है.

जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) पर सोमवार को फिर से तस्करी का सोना पकड़ा गया है. कस्टम विभाग की टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर करीब 872 ग्राम तस्करी का सोना पकड़ा है. तस्करी के सोने (Gold Smuggling) की कीमत करीब 48.43 लाख रुपये बताई जा रही है. कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक तस्कर शारजाह से सोना लेकर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा था. यहां पर कस्टम विभाग की टीम ने तलाशी के दौरान उसे पकड़ा है. जयपुर एयरपोर्ट पर बीते 20 दिनों में तस्करी का 5 किलो से ज्यादा सोना जब्त किया जा चुका है.

कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक संदिग्ध लगने पर यात्री को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई. एक्सरे मशीन से यात्री की जांच की गई. पूछताछ करने पर यात्री संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद कस्टम विभाग की टीम ने यात्री के सामान की सघनता से जांच की है. कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जांच की तो यात्री रेडियम प्लेटेड तारों में सोना छिपाकर लाया था. उसे उसने ट्रॉली बैग के किनारों में छिपा रखा था.

एयरपोर्ट पर पकड़ा 2.9 करोड़ रुपये का सोना
कस्टम विभाग की टीम ने हाल ही में दो अलग-अलग मामलों में जयपुर एयरपोर्ट पर करीब 3753 ग्राम तस्करी का सोना पकड़ा था. तस्करी के इस सोने की कीमत करीब 2.1 करोड़ रुपये थी. पकड़े गए दोनों तस्कर दुबई से सोना लेकर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पहला तस्कर बीते बुधवार को दुबई से सोना लेकर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा था.

सबवूफर स्पीकर में सोना छिपाकर लाया
यहां पर कस्टम विभाग की टीम ने तलाशी के दौरान उसे पकड़ा. इस यात्री से 3.5 किलो सोना बरामद किया गया था. उसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1.96 करोड़ रुपये थी. आरोपी यात्री तस्करी के इस सोने को एक सबवूफर स्पीकर में छिपाकर लाता हुआ पकड़ा गया था. वहीं दूसरी कार्रवाई में तस्कर से 254 ग्राम सोना पकड़ा गया था. तस्करी के इस सोने की कीमत करीब 14.19 लाख रुपये थी. पकड़ा गया तस्कर दुबई से सोना लेकर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा था. यात्री जूते में सोना छिपाकर लाया था.

नवंबर में एक यात्री इमरजेंसी लाइट में सोना छिपाकर लाया था
इससे पहले नवंबर माह में भी एक यात्री इमरजेंसी लाइट में छिपाकर सोना लाया था. कस्टम विभाग की टीम ने 29 नवंबर को एक यात्री से इमरजेंसी लाइट में सोना लाते पकड़ा था. उसका वजन 582.200 ग्राम था. तस्करी के सोने की कीमत करीब 31.43 लाख रुपये थी. जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का यह खेल पिछले तीन चार साल में काफी स्पीड पकड़ गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top