All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Apple देने वाला है Shock! सुनते ही फैन्स के उड़ गए होश, बोले- प्लीज ऐसा मत करना…

Apple फैन्स को जोरदार झटका दे सकता है. एक नई रिपोर्ट आई है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिाय है. कंपनी आने वाले सबसे सस्ते आईफोन को बंद करने जा रहा है. आइए जानते हैं डिटेल में…

Apple के कई मॉडल्स मार्केट में आ चुके हैं. लेकिन जो सबसे ज्यादा पॉपुलर है, वो है प्रो और प्रो प्लस वैरिएंट. इन मॉडल्स को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. कम कीमत में कंपनी ने जो एक्सपेरीमेंट किए, वो अब तक कुछ खास नहीं पाए हैं. वैनिला और लो-एंड फोन की बिक्री काफी कम हुई है. एक नई रिपोर्ट आई है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिाय है. कंपनी आने वाले सबसे सस्ते आईफोन को बंद करने जा रहा है. आइए जानते हैं डिटेल में…

iPhone SE 4 हो सकता है रद्द

Ming-Chi Kuo की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, ऐप्पल कम मांग वाली SE फोन को रद्द कर देगी. यानी iPhone SE 4 को बंद या 2024 तक प्रोडक्शन को पोस्टपोन कर दिया जाएगा. रद्द होने का कारण फुल स्क्रीन डिजाइन के लिए कॉस्ट मटेरियल की बढ़ती कीमत भी हो सकती है. इससे फोन की कीमत भी बढ़ जाएगी. ऐसा करने से ऐप्पल को फायदा होगा और वो महंगे फोन्स के प्रोडक्शन पर फोकस कर पाएंगे. 

iPhone SE 4 के फीचर्स हुए लीक

सिर्फ iPhone SE मॉडल ही नहीं, Mini मॉडल भी अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाया है. इसलिए कंपनी ने 14 सीरीज के साथ मिनी मॉडल को पेश नहीं किया है. उसकी जगह Plus मॉडल आया, लेकिन उसकी भी काफी कम मांग है. ऐसे में कंपनी को प्रो मॉडल को ज्यादा बढ़ावा देना पड़ा. ऐप्पल ने अभी तक कुछ नहीं बताया है. iPhone SE 4 को लेकर कई लिक्स और अफवाहें सामने आ चुकी हैं. 

iPhone SE 4 Expected Specs

iPhone SE को फ्लैगशिप किलर कहा जाता है. उसमें 6.1-इंच का डिस्प्ले, IP67 रेटिंग और 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट मिल सकता है. डिवाइस में लेटेस्ट  Apple A16 बायोनिक प्रोसेसर हो सकता है. फोन में पीछे की तरफ 12MP का कैमरा और सामने की तरफ 7MP का कैमरा मिल सकता है. लेकिन फोन को लेकर कंपनी ने कुछ नहीं बताया है. फोन आएगा या नहीं. आएगा तो किस डिजाइन में आएगा, इसको लेकर भी कुछ नहीं कहा गया है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top