All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Vinayak Chaturthi 2022 : जाग उठेगा सोया भाग्य, विनायक चतुर्थी पर करें 5 लौंग-इलायची के ये उपाय, पढ़ें मंत्र

ganesh_chaturthi

धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, सभी देवी-देवताओं में प्रथम पूजनीय भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए विनायक चतुर्थी के व्रत को महत्वपूर्ण बताया गया है. विनायक चतुर्थी पर कुछ सरल व अचूक उपाय करके मनुष्य अपना सोया भाग्य जगा सकता है.

Vinayak Chaturthi Upay : सनातन धर्म में हर देवी-देवता का विशेष स्थान है और उनसे जुड़े व्रत-त्योहार को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. माह की हर तिथि किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होती है. इसी क्रम में हर महा शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश की आराधना और व्रत की तिथि के रूप में जाना जाता है. पौष माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी कहा जाता है, जो इस बार आज (26 दिसंबर) मनाई जा रही है. इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से भक्त अपने आराध्य से कृपा और शुभ आशीष प्राप्त कर सकते हैं. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से विनायक चतुर्थी पर किए जाने वाले लौंग और इलायची के सरल और अचूक उपाय.

विनायक चतुर्थी पर इन मंत्रों का करें जाप

-1. गजाननं भूतगणादिसेवितं, कपित्थजम्बूफलचारु भक्षणम्ं।
उमासुतं शोकविनाशकारकं नमामि विघ्नेश्वरपादपङ्कजम्।।

-2. सर्वाज्ञाननिहन्तारं सर्वज्ञानकरं शुचिम्।
सत्यज्ञानमयं सत्यं मयूरेशं नमाम्यहम्।।

-3. वक्र तुंड महाकाय, सूर्य कोटि समप्रभ:।
निर्विघ्नं कुरु मे देव शुभ कार्येषु सर्वदा।।

-4. नमामि देवं सकलार्थदं तं सुवर्णवर्णं भुजगोपवीतम्ं।
गजाननं भास्करमेकदन्तं लम्बोदरं वारिभावसनं च।।

-5.भगवान गणेश गायत्री मंत्र
एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्।।

विनायक चतुर्थी पर करें ये सरल अचूक उपाय

-ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि लंबे समय से आपके काम अटक रहे हैं और आपको उसमें सफलता प्राप्त नहीं हो रही है तो आप विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को हरे रंग के वस्त्र अर्पित करें. इसके अलावा 5 लौंग और 5 इलायची अपनी मनोकामना मन में दोहराते हुए भगवान गणेश के चरणों में अर्पित करें. ऐसा करने से भगवान गणेश जल्द ही प्रसन्न होकर आपको शुभ आशीष प्रदान करते हैं.

-धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़े तो आप भगवान गणेश को फूलों की माला अर्पित करें और फिर उस माला को अपने घर के मुख्य द्वार पर लगाएं. ऐसा करने से जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम आपको नजर आने लगेंगे.

-धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, जो भक्त भगवान गणेश को मोदक और दूर्वा अर्पित करते हैं. भगवान गणेश प्रसन्न होकर उन्हें सुख-समृद्धि, धन-वैभव का आशीर्वाद प्रदान करते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top